मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य पात्रता परीक्षा (सेट)-2022 के विज्ञापन कमांक 01/सेट / परीक्षा/2023 दिनांक 08.01.2023 एवं समस्त शुद्धि पत्रों एवं विज्ञप्तियां जो राज्य पात्रता परीक्षा सेट 2022 के संदर्भ में जारी की गई ।
कुल 34 विषयों में से कुछ विषयों का MPPSC MP SET Result निम्नानुसार घोषित किया जाता है। शेष
विषयों के परीक्षा परिणाम यथाशीघ्र घोषित किए जाएगें।
MPPSC MPSET Result|MP SET Result|मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा रिजल्ट
बाकी अन्य विषय का रिजल्ट जल्दी ही अपडेट किया जा रहा है
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)
राज्य पात्रता परीक्षा (सेट)-2022 दिनांक 27.08.2023 को अनिवार्य प्रश्न पत्र (प्रथम) एवं समस्त ऐच्छिक 34 विषयों (प्रश्न पत्र द्वितीय) में आयोजित की गई। उक्त सेट परीक्षा में विषयवार एवं श्रेणीवार दोनों प्रश्नपत्रों में सम्मिलित रूप से अर्ह 6 प्रतिशत अभ्यर्थियों को एवं ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें श्रेणीवार अंतिम चयनित अभ्यर्थी के समान अंक प्राप्त हुए हैं, को राज्य पात्रता परीक्षा की अर्हता सूची में सम्मिलित किया गया है । राज्य पात्रता परीक्षा-2022 के प्रावधिक पात्र अभ्यर्थियों की संख्या, अभ्यर्थियों के विषयवार एवं श्रेणीवार कट ऑफ अंकों की तालिका में दिया गया है:-