एमपी सेट परीक्षा 2023 के संबंध में नवीन सूचना जारी,MPPSC MP SET 2023

MPPSC MP SET Exam 2023, MP SET 2023
MPPSC SET Latest Update, MP SET News 

Madhya Pradesh State Eligibility Exam 
MPPSC MP SET Exam 2023, MP SET 2023 MPPSC SET Latest Update, MP SET News  Madhya Pradesh State Eligibility Exam



मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य पात्रता परीक्षा  में MPPSC ने क्वालिफाइड अभ्यर्थियों का 6% निर्धारण किया है, जबकि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा मांग की जा रही थी कि 15% अभ्यर्थियों को पास किया जाए,इस संबंध में आयोग द्वारा सूचना जारी की है|

MPPSC MP SET-मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इन्दौर व्दारा राज्य पात्रता परीक्षा ( MP SET) - 2022 का आयोजन दिनांक 27/08/2023 को किया गया। सेट परीक्षा का परिणाम, मध्य प्रदेश शासन की आरक्षण नीति / नियम (मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के आद्यतन निर्देशानुसार) व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के नवीनतम् निर्देशानुसार समस्त विषयों के दोनो प्रश्नपत्रों में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों की संख्या के 6 प्रतिशत अर्ह संख्या के रूप में निर्धारित है ।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पत्र क्रमांक No. 42/90/NET दिनांक 07.10.2022 में दिये गये दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य पात्रता परीक्षा की नोडल ऐजेन्सी को इन दिशानिर्देशों का अनिवार्यतः पालन करना होता है। नोडल एजेन्सी, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देशों में किसी प्रकार का परिवर्तन नही कर सकती है। अतः अभ्यर्थी इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार न करें।