मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजना 2023, MP Seekho Kamao Yojana 2023

MP Seekho Kamao Yojana 2023 Online Form 2023, MP Learn Earn Scheme 2023, MP Sikho Kamao Yojana, Mukhymantri Seekho Kamao Yojana, मध्यप्रदेश सीखों कमाओं योजना 2023, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023, newsjobmp 2023

MP Seekho Kamao Yojana 2023 Online Form 2023, MP Learn Earn Scheme 2023, MP Sikho Mamao Yojana, Mukhymantri Seekho Kamao Yojana, मध्यप्रदेश सीखों कमाओं योजना 2023, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023, newsjobmp 2023


मध्यप्रदेश सीखों कमाओं योजना 2023, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023

आवेदन शुरू-04/07/2023

आवेदन शुल्क-आवेदन सभी के लिए निशुल्क है (फ्री)


आवेदन हेतु पात्रता- मध्यप्रदेश सीखों कमाओं योजना 2023
  • जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो।
  • जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हों।
  • जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च हो।







मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 का आवेदन कैसे करें? How to apply for MP Seekho Kamao Yojana 2023?
  • सर्वप्रथम पोर्टल पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करें।
  • यदि आप पात्र अभ्यर्थी हैं तो अपनी समग्र आईडी दर्ज करें।
  • समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गये OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करें ।
  • आपकी समग्र से जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित की जाएगी आपके द्वारा एप्लीकेशन सबमिट किये जाने पर आपको SMS के माध्यम से यूजरनेम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वतः ही लॉगइन करवाया जायेगा ।
  • अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करें एवं सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करें।
  • आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमे से आप किसी भी कोर्स को चुन सकते हैं।
  • अभ्यर्थी अपने ट्रेनिंग करने के स्थान को चुन सकते हैं। 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 के आवेदन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारियां या मदद के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर लिखकर भेजें 

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 


अभ्यर्थी पंजीयन के लिए आवश्यक निर्देश- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आवश्यक निर्देश क्या है?
What are the necessary instructions for the MP Mukhymantri Seekho Kamao Yojana From 2023 ?
  • इस योजना में पंजीयन करने के लिए समग्र आईडी अनिवार्य है।
  • समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल एवं ई-मेल सक्रिय/उपलब्ध होना चाहिए।
  • समग्र पोर्टल पर आवेदक का आधार ई-केवाईसी किया जाना आवश्यक है। (यहाँ ई-केवाईसी का आशय समग्र पोर्टल पर आधार डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान है)
  • समग्र आईडी में ई-केवाईसी करवाने एवं चेक करने हेतु समग्र पोर्टल ( https://samagra.gov.in ) पर जाये। समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी के पश्चात स्टेटस अपडेट होने में सामान्यतः 24 घंटे लगते है |
  • अभ्यर्थी, पंजीयन करने के पश्चात प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल पूर्ण करें।
  • अभ्यर्थी, योजना अंतर्गत पात्रता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा) की जानकारी दर्ज करें। इसके लिए संबंधित अंकसूची की सॉफ्टकॉपी (अधिकतम आकार: 500KB, प्रकार: केवल पीडीएफ) तैयार रखें।|
  • बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए। स्टाइपेण्ड आपके आधार लिंक खाते में ही प्राप्त होगा।

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 

प्रश्न-मध्यप्रदेश सीखो कमाओ योजना का आवेदन कैसे करें?
उत्तर- मध्यप्रदेश सीखो कमाओ योजना 2023 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://www.newsjobmp.com पर आवेदन के लिंक की गई|

प्रश्न-सीखो कमाओ योजना के फॉर्म कब से भरे जायेंगे?
उत्तर- मध्यप्रदेश सीखों कमाओं के आवेदन 4 जुलाई 2023 से भरें जाएंगे|

प्रश्न-मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है?
उत्तर- MP Seekho Kamao Yojana 2023 के अंतर्गत 46 क्षेत्रों (sectors) एवं 700 से भी अधिक पाठ्यक्रमों (courses) में प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक छात्र-प्रशिक्षणार्थी पर प्रतिमाह 75% स्टाइपेण्ड की बचत होगी। 

Question- How to apply for MP Seekho Kamao Yojana?
Answer- To apply online for MP Seekho Kamao Yojana 2023, https://www.newsjobmp.com was linked to the application.

Question- When will the form of Mukhymantri Seekho Kamao Yojana be filled?
Answer- Applications of MP Mukhymantri Seekho Kamao Yojana will be filled from July 4, 2023|

Question- What is the MP Seekho Kamao Yojana?
Answer- Under MP Seekho Kamao Yojana 2023, training will be given in 46 sectors and more than 700 courses. 75% stipend will be saved per month on a student-trainee. 

Question- How to apply for MP Learn Earn Scheme?
Answer- To apply online for MP Learn Earn Scheme 2023, https://www.newsjobmp.com was linked to the application.

Question- When will the form of Seekho Kamao Yojana be filled?
Answer- Applications of MP Seekho Kamao Yojana will be filled from July 4, 2023|

Question- How to apply for MP Seekho Aur Kamao Yojana?
Answer- To apply online for MP Seekho Aur Kamao Yojana 2023, https://www.newsjobmp.com was linked to the application.

Question- How to apply for MMSKY 2023?
Answer- To apply online for MP MMSKY Yojana 2023, https://www.newsjobmp.com was linked to the application.

योजना से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023

प्रश्न- मध्यप्रदेश सीखो कमाओ योजना में छात्र-प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के दौरान कुल कितना स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा?
उत्तर-MP Mukhymantri Seekho Kamao Yojana-छात्र-प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के दौरान रु 8000 से 10000 तक स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।

प्रश्न-छात्र-प्रशिक्षणार्थी के स्टाइपेण्ड का निर्धारण किस आधार पर किया जाएगा?
उत्तर-छात्र-प्रशिक्षणार्थी का स्टाइपेण्ड कोर्स की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा।

प्रश्न-मध्यप्रदेश शासन द्वारा छात्र-प्रशिक्षणार्थी को स्टाइपेण्ड का कितना प्रतिशत भुगतान किया जाएगा?
उत्तर-मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना MMSKY- मध्यप्रदेश शासन द्वारा छात्र-प्रशिक्षणार्थी को कोर्स की योग्यता अनुसार निर्धारित स्टाइपेण्ड का 75 प्रतिशत Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से भुगतान किया जायेगा।

प्रश्न-प्रतिष्ठान द्वारा छात्र-प्रशिक्षणार्थी को स्टाइपेण्ड का कितना प्रतिशत भुगतान किया जाएगा?
उत्तर- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना -प्रतिष्ठान द्वारा छात्र-प्रशिक्षणार्थी को कोर्स की योग्यता अनुसार निर्धारित स्टाइपेण्ड का न्यूनतम 25 प्रतिशत भुगतान किया जायेगा।

प्रश्न-क्या प्रतिष्ठान छात्र-प्रशिक्षणार्थी को कुल स्टाइपेण्ड के 25 प्रतिशत राशि से अधिक भुगतान कर सकते है?
उत्तर-हाँ, प्रतिष्ठान छात्र-प्रशिक्षणार्थी को स्टाइपेण्ड के 25% राशि से अधिक राशि का भुगतान कर सकते है।


प्रश्न-क्या प्रतिष्ठान प्रशिक्षण उपरान्त छात्र-प्रशिक्षणार्थी को नियमित रोजगार दे सकते है?
उत्तर-हाँ, प्रतिष्ठान प्रशिक्षण उपरान्त छात्र-प्रशिक्षणार्थी को नियमित रोजगार दे सकते है।

प्रश्न-क्या प्रतिष्ठान प्रशिक्षण उपरान्त छात्र-प्रशिक्षणार्थी को नियमित रोजगार देने हेतु बाध्य है?
उत्तर-नहीं, प्रतिष्ठान प्रशिक्षण उपरान्त छात्र-प्रशिक्षणार्थी को नियमित रोजगार देने हेतु बाध्य नहीं है।

प्रश्न-क्या प्रतिष्ठान द्वारा छात्र-प्रशिक्षणार्थी को On-the-Job-Training (OJT) के दौरान आवास एवं भोजन की सुविधा प्रदान करना अनिवार्य है?
उत्तर-नहीं, प्रतिष्ठान द्वारा छात्र-प्रशिक्षणार्थी को On-the-Job-Training (OJT) के दौरान आवास एवं भोजन की सुविधा प्रदान करना अनिवार्य नहीं है। प्रतिष्ठान अपनी स्वेच्छा से छात्र-प्रशिक्षणार्थी को आवास, भोजन एवं अन्य सुविधाएँ दे सकते है।

प्रश्न-क्या छात्र-प्रशिक्षणार्थी अप्रेन्टिसशिप ट्रेनिंग (NAPS) के साथ-साथ मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना -(MMSKY 2023
 मे On-the-Job-Training (OJT) कर सकते है?
उत्तर-नहीं, छात्र-प्रशिक्षणार्थी अप्रेन्टिसशिप ट्रेनिंग (NAPS) के साथ-साथ MP Mukhymantri Seekho Kamao Yojana, (MMSKY 2023) मे On-the-Job-Training (OJT) नहीं कर सकते है।

प्रश्न-क्या छात्र-प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण उपरान्त कोई प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जाएगा?
उत्तर-हाँ,MP Sikho Kamao Yojana 2023 में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण होने एवं निर्धारित मूल्यांकन उपरान्त मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जाएगा।

MP Seekho Kamao Yojana 2023 Online Form 2023, MP Learn Earn Scheme 2023, MP Sikho Mamao Yojana, मध्यप्रदेश सीखों कमाओं योजना 2023, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023,Mukhymantri Seekho Kamao Yojana,

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)