मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेजों में 589 पदों की भर्ती स्वीकृत आदेश जारी, MP Government College Bharti Approved New Post 2023

मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेजों में विभिन्न पदों पर भर्ती के पद स्वीकृत-MP Govt College Bharti 2023|
Principal MP Govt College Bharti 2023 Assistant Professor MP Govt College Bharti 2023 Sports Officer (Sport Teacher) Vacancy  Librarian MP Govt College Vacancy 2023 Chief Clerk MP Govt College Job 2023 Accountant MP Govt College Requirement 2023 Assistant Grade-2 Assistant Grade-3 Lab Technician MP Govt College Bharti 2023 Lab Attendant MP Government College Vacancy 2023 Book Lifter MP Government College Bharti 2023  Peon MP Govt College Bharti 2023 Sweeper MP Government College Job 2023 MP Watchman Bharti 2024


MP Govt College Vacancy 2023-उच्च शिक्षा विभाग में नवीन स्वीकृत पदों का वर्गीकरण
शैक्षणिक पद के तहत प्राचार्य (स्नातक स्तर) के 10, मध्यप्रदेश सहायक प्राध्यापक भर्ती 2023- के 319,
क्रीड़ा अधिकारी भर्ती 2023 और मध्यप्रदेश ग्रंथपाल भर्ती 2023 के 10-10 पद स्वीकृत किये गये हैं। इसके अतिरिक्त मुख्य लिपिक, लेखापाल, सहायक ग्रेड-210-10 पद, सहायक ग्रेड-3 (आउटसोर्स) के 10 पद, प्रयोगशाला तकनीशियन (आउटसोर्स) के 80, प्रयोगशाला परिचारक (आउटसोर्स) के 60, बुक लिफ्टर, भृत्य और स्वीपर (सभी आउटसोर्स) के 10-10 पद स्वीकृत किये गये हैं। चौकीदार (आउटसोर्स) के 30 पद स्वीकृत किये गये हैं।
मध्यप्रदेश सरकार कॉलेज भर्ती 2023- के लिए मध्यप्रदेश सरकार उच्च शिक्षा मंत्री ने मध्यप्रदेश में 10 नए कॉलेज, 4 कॉलेजों में न्यू फैकल्टी और 7 कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन कॉलेजों में 349 टीचिंग तथा 240 नॉन टीचिंग कुल 589 पद स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से 379 परमानेंट और 210 आउट सोर्स कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। 


10 नवीन महाविद्यालयों में पदों की स्वीकृति- मध्यप्रदेश कॉलेजों भर्ती 2023
1.नवीन शासकीय महाविद्यालय गुड़ी जिला खण्डवा-25 शैक्षणिक पद, 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद सहित 47

2.नवीन शासकीय महाविद्यालय ओरछा जिला निवाड़ी में 25 शैक्षणिक पद, 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद सहित कुल 47

3.नवीन शासकीय महाविद्यालय झिरन्या जिला खरगोन में 10 शैक्षणिक पद एवं 12 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद,
 
4.नवीन शासकीय महाविद्यालय भगवानपुरा जिला खरगोन में 25 शैक्षणिक पद, 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद सहित कुल 47

नवीन शासकीय महाविद्यालय बैकुंठपुर जिला रीवा में 22 शैक्षणिक पद और 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 44 पद

5.नवीन शासकीय महाविद्यालय चरगवां जिला जबलपुर में 10 शैक्षणिक, 12 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 22 पद, 

6.नवीन शासकीय महाविद्यालय शहपुरा जिला जबलपुर में 10 शैक्षणिक, 12 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 22 पद, 
नवीन शासकीय महाविद्यालय खजराना जिला इंदौर में 25 शैक्षणिक पद, 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद सहित कुल 47

7.नवीन शासकीय महाविद्यालय रीठी जिला कटनी में 22 शैक्षणिक और 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कुल 44 पद 

8.नवीन शासकीय महाविद्यालय गढ़ा जिला जबलपुर में 25 शैक्षणिक पद, 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद सहित कुल 47 पद स्वीकृत किये गये हैं।

9.शासकीय महाविद्यालय भीकनगाँव जिला खरगोन में स्नातक स्तर पर नवीन संकाय प्रारंभ करने के लिये कुल 3 शैक्षणिक पद,

10.शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद जिला कटनी में 15 शैक्षणिक और 10 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 25 पद, 

11.शासकीय जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय चितरंगी जिला सिंगरोली में 15 शैक्षणिक और 10 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 25 पद

12.शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद जिला कटनी में 15 शैक्षणिक और 10 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 25 पद स्वीकृत किये गये हैं।

13.शासकीय महाविद्यालय पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी में नवीन स्नातकोत्तर विषय प्रारंभ करने के लिये 14 शैक्षणिक और 2 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 16 पद

14.शासकीय महाविद्यालय राऊ जिला इंदौर में 31 शैक्षणिक एवं 8 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 39 पद स्वीकृत किये गये हैं।

15.शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा जिला बालाघाट में 12 शैक्षणिक, 6 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 18 पद 

16.शासकीय महाविद्यालय किरनापुर जिला बालाघाट में 27 शैक्षणिक और 8 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 35 पद स्वीकृत किये गये हैं। 

17.शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में शैक्षणिक 7 और 2 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी

18.शासकीय महाविद्यालय जोबट जिला अलीराजपुर में 16 शैक्षणिक एवं 4 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 20

19.शासकीय महाविद्यालय भीकनगाँव जिला खरगोन में कुल 10 शैक्षणिक पद

MP Govt College New Bharti 2023- मध्यप्रदेश सरकारी महाविद्यालय भर्ती 2023

  • Principal MP Govt College Bharti 2023
  • Assistant Professor MP Govt College Bharti 2023
  • Sports Officer (Sport Teacher) Vacancy 
  • Librarian MP Govt College Vacancy 2023
  • Chief Clerk MP Govt College Job 2023
  • Accountant MP Govt College Requirement 2023
  • Assistant Grade-2
  • Assistant Grade-3
  • Lab Technician MP Govt College Bharti 2023
  • Lab Attendant MP Government College Vacancy 2023
  • Book Lifter MP Government College Bharti 2023 
  • Peon MP Govt College Bharti 2023
  • Sweeper MP Government College Job 2023
  • MP Watchman Bharti 2024

Total-589


अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)