Pan Card Aadhar Card Link 2023, Pan Card Aadhar Card Link Status,पेन कार्ड आधार कार्ड लिंक

Pan Card Aadhar Card Link 2023, Pan Card Aadhaar Card Link Status, PAN Aadhar Card Link Last Date,पेन कार्ड आधार कार्ड लिंक

PAN Aadhar Card Link-अब पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की डेडलाइन 30 जून निश्चित की गई है। अगर आप 30 जून, 2023 से पहले अपने आधार को पैन कार्ड से लिंक नहीं करते हैं। ऐसे में आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। आप 30 जून से पहले 1 हजार रुपये की लेट फीस की पेमेंट करके अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं।

Pan Card Aadhar Card Link 2023, Pan Card Aadhaar Card Link Status, PAN Aadhar Card Link Last Date,पेन कार्ड आधार कार्ड




Pan Card Aadhar Card Se Link,Pan Card Aadhar Card Link Kaise Check Kare

Q.आधार कार्ड और पैन कार्ड कैसे लिंक करें?
How To Link PAN With Aadhar Card?
उत्तर-इसके लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ को अपने डिवाइस में ओपन करना है या ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करें ओपन करें। वेबसाइट ओपन होने के बाद आपकी स्क्रीन पर लिंक आधार का विकल्प दिखेगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।  

Q.आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे खोजें?
प्रश्न-आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकाले?
स्टेप 1: इनकम टैक्स विभाग का e-Filing Portal खोलिए
स्टेप 2: Instant E-PAN के लिंक पर क्लिक करिए
स्टेप 3 : Get New e-PAN के लिंक पर क्लिक कर दीजिए
स्टेप-4: अपना Aadhaar नंबर डालें और डीटेल्स के इस्तेमाल के लिए सहमति दें
स्टेप-5: OTP नंबर डालकर आवेदन को सत्यापित (Validated) करिए


प्रश्न.पैन लिंकिंग फीस का भुगतान कैसे करें?
उत्तर-पैन-आधार लिंकेज के लिए शुल्क का भुगतान ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध ई-पे टैक्स सुविधा के माध्यम से किया जाना चाहिए। आप ई-पे टैक्स सुविधा पर जाकर अधिकृत बैंकों की सूची पा सकते हैं। अगर अब कोई अपना पैन और आधार लिंक करना चाहता है तो उसे 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। इसे चालान नंबर का उपयोग करके पूरा किया जा सकता है।

Q.पैन को आधार से लिंक करने की कितनी फीस है?
Ans.सरकार द्वारा तय समय के अनुसार यानी कि 30 जून 2023 तक आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करा सकते हैं. आधार को पैन से लिंक कराने की फीस 1000 रुपए है|

प्रश्न-आधार पैन लिंकिंग की लास्ट डेट क्या है?
उत्तर-पैन कार्ड  को आधार से लिंक (Pan Aadhar Link 2023) करने की डेडलाइन को फिर से आगे बढ़ा दिया गया है. इस काम को करने के लिए पहले 31 मार्च 2023 की तारीख निर्धारित की गई थी. लेकिन अब इसे तीन महीने आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. अब Pan Card और Aadhaar Card को 30 जून 2023 तक लिंक करा सकेंगे.

Question- What is the last date for Aadhar PAN linking?
Answer- The deadline to link PAN card with Aadhaar (Pan Aadhar Link 2023) has been extended again. To do this work, the date of March 31, 2023 was fixed earlier. But now it has been decided to extend it by three months. Now Pan Card and Aadhaar Card will be able to be linked till 30 June 2023.

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 

Pan Card Aadhar Card Link 2023, Pan Card Aadhaar Card Link Status, PAN Aadhar Card Link Last Date,पेन कार्ड आधार कार्ड लिंक