Peon/Watchman Bharti MP Chhatarpur 2023| MP Peon Bharti 2023| MP Peon Vacancy 2023|MP Watchman Bharti 2023| MP Watchman Vacancy 2023| MP Chokidar Requirement 2023| MP Chokidar Bharti 2023 |मध्यप्रदेश चपरासी भर्ती छतरपुर 2023
Chhatarpur University Bharti 2023|Chhatarpur University Vacancy 2023| Chhatarpur University Job 2023|
Maharaja Chhatrasal Bundelkhand University in Chhatarpur MP
1.आवेदन की अंतिम तिथि- 08 मई 2023
2.आवेदन पत्र की हार्डकापी समस्त संलग्नकों के साथ कुलसचिव कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि-20-05-2023
3.आवेदन शुल्क-(www.newsjobmp.com)
•सामान्य एवं OBC- ₹1000
•SC/ST-₹500
4.आयु सीमा/MP Government College Peon And Bharti Age Limit
18 से 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष की छूट)
5.योग्यता/ MP Peon And Chokidar Bharti 2023 Qualification
•कक्षा 8वीं पास|
•मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए|
6.वेतनमान/ MP Peon And Chokidar Bharti Salary
₹15,500-49,000
7.पदों का विवरण
8.Online Application Form Click Here आवेदन फॉर्म यहां से भरें
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)
1. उम्मीदवार को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए ।
2. विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यकता अनुसार उक्त पदों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है।
3. उम्मीदवार को पूर्ण रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है एवं नियुक्ति के समय मेडीकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा स्वस्थता प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा ।
4. कुलसचिव महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर किसी भी समय किसी भी स्तर पर आंशिक या पूर्ण विज्ञप्ति या भर्ती प्रक्रिया को बिना किसी कारण रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। इस संबंध में विश्वविद्यालय की कोई जवाबदारी नहीं होगी ।
5. चयन प्रक्रिया संबंधी किसी भी विवाद में कुलसचिव महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा ।
6. नियुक्ति संबंधित कोई भी विवाद माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में मान्य होगा ।
7. वैवाहिक स्थिति - एक से अधिक विवाह किये गये उम्मीदवार पात्र नहीं होंगे अगर प्रथम विवाह से विच्छेद न हुआ हो अथवा मृत्यु न हुई हो ।
8.सेवा की अन्य शर्ते नियुक्ति पत्र में दर्शाई अनुसार बंधनकारी होगी।
9. चयन सूची तैयार करते समय यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवार समान अंक प्राप्त करते हैं तो उम्मीदवारों की जन्मतिथि पर विचार किया जायेगा अर्थात् अधिक आयु के आवेदक को कम आयु के आवेदक के ऊपर रखा जावेगा।
10.अभ्यर्थी का रोजगार पंजीयन कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है तथा पंजीयन प्रमाण पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी।
12. कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिये नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
13. भर्ती के लिए आवेदनों की संख्या अधिक होने पर अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जायेगी तथा लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रिक्त पदों की संख्या के अनुपात में साक्षात्कार हेतु बुलाया जायेगा।
14. कोई भी पुरुष अभ्यर्थी जिसकी एक से अधिक पत्नी जीवित हो या किसी ऐसी महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे पुरुष से विवार हो जो पूर्व से विवाहित हो और पत्नी जीवित हो विश्वविद्यालय की सेवा के लिये अर्ह नहीं माने जायेंगे।
15.ऐसे अभ्यर्थी जिसकी दो से अधिक संतान हैं जिनमें से एक का जन्म 26.01.2001 को या उसके पश्चात् हुआ हो, नियुक्ति के लिये पात्र नहीं होगा।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)