MP Staff Nurse Bharti Exam Cancel, मध्यप्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा पेपर लीक परीक्षा रद्द

MP Staff Nurse Bharti Pariksha Cancel|MP Staff Nurse Paper Leak|मध्यप्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा पेपर लीक परीक्षा रद्द


MP Staff Nurse Paper Cancel -मध्यप्रदेश में आज 7 फरवरी को स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी थी लेकिन स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया है|

नर्स भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले होटल में ठहरे हुए थे
पुलिस ने डबरा की होटल से यूपी की इस गैंग को पकड़ा गया है। पकड़े गए संदिग्ध इलाहाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच ग्वालियर के सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए संदिग्धों के बैग से कई स्टूडेंट्स के डाक्यूमेंट मिले हैं। जो पर्चा लीक मामले में कथित आरोपियों ने गारंटी के तौर पर रखे थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जिन उम्मीदवारों से पर्चे का सौदा हुआ था, उन सभी से एक टोकन अमाउंट लिया गया था। बकाया राशि एग्जाम के बाद लिया जाना तय हुआ था। एग्जाम के बाद संबंधित उम्मीदवार सौदा नहीं तोड़े, इसके लिए उनके ओरिजिनल अकेडमिक डॉक्यूमेंट गारंटी के रूप में रखे गए थे। 

NHM स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के दौरान हंगामा 
MPNHM की संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का एक परीक्षा केंद्र भोपाल के सैम कॉलेज में बनाया गया था। यहां दोपहर की पारी में स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में बिठा लिया गया लेकिन पेपर शुरू नहीं हुआ। जब ऑन ड्यूटी पर्यवेक्षकों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सर्वर स्लो चल रहा है। 10 मिनट बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई। उन्हें इसका कारण नहीं बताया गया इसके चलते नाराज परीक्षार्थियों ने भोपाल के रायसेन रोड स्थित सैम कॉलेज के बाहर विराेध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।  

MP Staff Nurse Bharti Pariksha Cancel|MP Staff Nurse Paper Leak|मध्यप्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा पेपर लीक परीक्षा रद्द



अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)