Aasha Karykarta Bharti Madhya Pradesh
आशा कार्यकर्ता भर्ती मध्यप्रदेश|मध्यप्रदेश आशा कार्यकर्ता नौकरी
MP Asha Karykarta Vacancy 2023 |MP Asha Karykarta Notification|MP Asha Karykarta Application Form|MP Asha Karykarta Bharti 2023|MP Asha Karykarta Requirement 2023|Aasha Karykarta Bharti Job |
जिला ग्वालियर शहरी क्षेत्र अंतर्गत शहरी आशा के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। मध्यप्रदेश आशा कार्यकर्ता भर्ती
योग्यता www.newsjobmp.com
1. संबंधित मलिन बस्ती / वार्ड की निवासी ( विगत 6 माह से ) 2. आयु सीमा - आयु 21 से 45 बर्ष के बीच होनी चाहिए।
3. उम्मीदवार का विवाहित महिला होना आवश्यक है (www.newsjobmp.com) तलाकशुदा, परित्यकता, विधवा महिला को वरियता दी जायेगी।
4. शैक्षणिक योग्यताः- न्यूनतम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए 5. ए. एन. एम प्रशिक्षण उत्तीर्ण, महिला आरोग्य समिति की सदस्य एवं स्वसहायता समूह में कार्यरत महिला को चयन हेतु प्राथमिकता दी जायगी। www.newsjobmp.com
आवेदन पत्र के साथ निम्नानुसार दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न की जाना आवश्यक होगी।
1. निवास संबंधी प्रमाण पत्र ( तहसीलदार द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र / राशनकार्ड की प्रति / आधारकार्ड / वोटर आईडी / बैक पास बुक )
2. शैक्षणक योग्यता के प्रमाणपत्र ।
3. जाति प्रमाणपत्र । www.newsjobmp.com
4. विधवा / तलाकशुदा होने की स्थिती में प्रासंगिक दस्तावेज |
5. अनुभव हेतु संस्था / समिति द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
उक्त पदों के लिए आवेदन दिनांक 10.02.2023 (सांय 05:30 बजे तक) कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर में प्राप्त किये जायेंगे
आवेदन के लिए किसी भी प्रकार की मदद एवं अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें
प्रश्न- मध्यप्रदेश आशा कार्यकर्ता का आवेदन कैसे करें?
उत्तर- मध्यप्रदेश आशा कार्यकर्ता भर्ती के आवेदन ऑफलाइन संबंधित जिला कार्यालय में जमा किए जाते हैं|
प्रश्न- मध्यप्रदेश आशा कार्यकर्ता आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर- मध्यप्रदेश आशा कार्यकर्ता भर्ती आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक ऊपर दी गई है|
प्रश्न-मध्यप्रदेश में आशा कार्यकर्ता भर्ती कब होगी?
उत्तर- आशा कार्यकर्ता भर्ती जिला स्तर पर की जाती है जिसकी तारीख अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग निर्धारित रहती है|