MPPSC ADPO Result 2022, MPPSC एमपीपीएससी रिजल्ट 2023

MPPSC ADPO Result 2022, MPPSC लोक सेवा आयोग सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी 

MP Assistant District Prosecution Officer Bharti Result Download, MPPSC Assistant District Prosecution Officer Result|





MPPSC की अन्य जानकारियां 





MPPSC ADPO अभिलेख प्रेषित करने हेतु निर्देश :-

01.उपरोक्त परीक्षा के लिए भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र की छायाप्रति
02.उपस्थिति पत्रक - 1 मूल प्रति (आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध ) 
03.व्यक्तिगत विवरण- 01 मूल प्रति व 5 छायाप्रति (आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध|
04.अनुप्रमाणन फॉर्म 03 मूल प्रति (आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध 
05.शासकीय सेवक हेतु अभिवचन पत्र 01 मूल प्रति (आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध
06.घोषणा पत्र ( किसी भी चयन / परीक्षा में विवर्जित होने संबंधी - 01 मूल प्रति) (आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध )
07.अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को क्रीमीलेयर श्रेणी के अंतर्गत न आने संबंधी प्रस्तुत किए जाने वाला घोषणा पत्र- 01 मूल प्रति (आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध) 
08.हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा की अंकसूची की प्रति
9.हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा की अंकसूची की प्रति|
10.प्रथम श्रेणी या बार में विधि व्यवसाय में दो वर्ष पूर्ण या उच्चतर अर्हता के दस्तावेजों की प्रति ।
11.मूल निवासी / स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र की प्रति (प्रमाण पत्र में गोल सील, जावक क्रमांक, दिनांक का उल्लेख आवश्यक है )
12.आरक्षित श्रेणी होने की स्थिति में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मध्यप्रदेश शासन का जाति प्रमाण पत्र विवाहित महिलाओं के मामले में स्वयं के नाम के साथ पिता के नाम का जाति प्रमाण पत्र (जाति प्रमाण पत्र में जारी करने का दिनांक, गोल सील एवं प्रकरण क्रमांक का उल्लेख होना आवश्यक है। अन्य राज्य के जारी जाति प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे।) (केन्द्र शासन की सेवाओं हेतु मान्य जाति प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे। मध्यप्रदेश शासन की सेवाओं हेतु निर्धारित प्रारूप में जाति प्रमाण पत्र मान्य होंगे ) |

13.ई.डब्ल्यू. एस. श्रेणी की पात्रता रखने वाले आवेदक ई.डब्ल्यू.एस. श्रेणी का वैध प्रमाण पत्र की प्रति

14.दिव्यांगजन होने के स्थिति में दिव्यांगता विषयक मेडिकल बोर्ड का वैधता प्रमाण पत्र जिसमें दिव्यांगता के प्रकार
एवं प्रतिशत का स्पष्ट उल्लेख हो की प्रति । ( इस प्रमाण पत्र की वैधता अवधि समाप्त न हुई हो।)

15.मध्यप्रदेश के मूल निवासी होने के स्थिति में मध्यप्रदेश रोजगार कार्यालय के जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र की प्रति

16.महिला आवेदकों हेतु विवाहोपरात / उपनाम परिवर्तन की स्थिति में शपथ पत्र की प्रति।

17.शासकीय सेवक होने की स्थिति में विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रति (अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त न हुआ हो, तो विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु प्रस्तुत पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि संलग्न करे )

18.अन्य कोई प्रमाण पत्र (यदि हो, जिसका ऑनलाइन आवेदन पत्र में उल्लेख हो की छायाप्रति )


अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें) 


MP Assistant District Prosecution Officer Bharti Result Download, MPPSC Assistant District Prosecution Officer Result|

MPPSC ADPO Result 2022, MPPSC लोक सेवा आयोग सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी  MP Assistant District Prosecution Officer Bharti Result Download, MPPSC Assistant District Prosecution Officer Result|