खगोलीय घटना: आज शाम आसमान में दिखेगा अनोखा नजारा, चंद्रमा-शुक्र और शनि होंगे बेहद करीब-Astronomical 2023

खगोलीय घटना: आज शाम आसमान में दिखेगा अनोखा नजारा, चंद्रमा-शुक्र और शनि होंगे बेहद करीब अपने घर से ही बिना किसी साधन के अपनी आंखों से ही बहुत अच्छी प्रकार से देख सकते हैं।


www.newsjobmp.com-दिनांक 23 जनवरी 2023 को सांय बहुत सुन्दर खगोलीय घटना होने जा रही है। इस दिन सूर्य अस्त के बाद पश्चिम दिशा में चन्द्रमा, शुक्र ग्रह एवं सबसे सुन्दर ग्रह शनि के साथ दिखाई देंगे। जिसे खगोलीय भाषा में चन्द्रमा-शुक्र- शनि युति कहते हैं। दिनांक 23 जनवरी 2023 को द्वितीया तिथि पर सायन गणना के अनुसार चन्द्रमा कुम्भ राशि में 27 अंश 2 कला पर होगा एवं उसकी क्रान्ति 16 अंश 59 कला दक्षिण होगी. शुक्र ग्रह कुम्भ राशि में 25 अंश 13 कला पर होगा एवं उसकी क्रान्ति 14 अंश 29 कला दक्षिण होगी तथा शनि ग्रह भी कुम्भ राशि में 24 अंश 50 कला पर होगा एवं उसकी क्रान्ति 14 अंश 25 कला दक्षिण होगी। इस प्रकार हम देखते हैं कि चन्द्रमा के साथ शुक्र एवं शनि ग्रह एक ही राशि में अत्यन्त पास-पास हैं साथ सूर्यास्त के बाद पश्चिम दिशा में हसिए के आकार का चन्द्रमा दिखाई देगा, चन्द्रमा के ठीक नीचे थोड़ा दक्षिण की ओर लट्टू के समान चमकता हुआ शुक्र ग्रह दिखाई देगा शुक्र ग्रह के ठीक नीचे एवं कम चमकदार शनि ग्रह को आप देख सकेंगे। इस दिन चन्द्रमा सायं 7 बजकर 54 मिनिट पर अस्त हो रहा है। अतः यह नजारा आप लगभग 1 घण्टे 30 मिनिट की अच्छे प्रकार से देख सकेगें।www.newsjobmp.com

इस घटना को आप अपने घर से ही बिना किसी साधन के अपनी आंखों से ही बहुत अच्छी प्रकार से देख सकते हैं। युति देखने के लिए टेलिस्कोप आदि किसी साधन की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि पास-पास दिखने की स्थिति में भी खगोलीय पिण्ड टेलिस्कोप के दृश्य क्षेत्र से दूरी पर रहते हैं-www.newsjobmp.com


Astronomical: A unique sight will be seen in the sky this evening, Moon-Venus and Saturn will be very close.

Astronomical: A unique sight will be seen in the sky this evening, Moon-Venus and Saturn will be very close.

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)