मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती नवीन चयन सूची जारी, MP Teacher Bharti New Selected List

MP Teacher Bharti Varg 1 New Selected List- MP Teacher Bharti New List, मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती नवीन चयन सूची, मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 1 चयन सूची|
MP Teacher Bharti Varg 1 New Selected List- MP Teacher Bharti New List, मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती नवीन चयन सूची, मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 1 चयन सूची-www.newsjobmp.com





Sign up प्रोफाइल पंजीयन  (नए आवेदक जो पहली बार अपना पंजीयन करा रहे हैं)




मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 1 नवीन चयन सूची MP Teacher Bharti Varg 1 New Selection List And Posting Orders 

www.newsjobmp.com-update 23-12-2022


















मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची, MP Teacher Bharti List of selected candidates for document verification
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें) 

MP Teacher Bharti New Selection list Tribal Department
MP Teacher Bharti New selection List DPI

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयनसूची के संबंध में सूचना

1.उच्च माध्यमिक शिक्षक पद हेतु जारी विज्ञापन दिनांक 29.9.2022 के अनुक्रम में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही हैं इस चयन सूची में सम्मिलित ऐसे अभ्यर्थी जिनके नियुक्ति आदेश पूर्व में स्कूल शिक्षा / जनजाति कार्य विभाग द्वारा जारी किये जा चुके हैं। अतः उन्हें शाला के विकल्प चयन का अवसर नहीं दिया जा रहा है।
www.newsjobmp.com

2.चयनित अभ्यर्थियों से अपेक्षित है कि वे 23 दिसम्बर से 27 दिसंबर 2022 तक शाला के विकल्प का चयन कर लें। अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 विकल्प अथवा किसी विषय में 50 से कम रिक्तियाँ होने पर समस्त रिक्तियों का चयन करना अनिवार्य होगा । समयावधि में शाला का विकल्प चयन न करने पर उपलब्ध रिक्तियों में से विभागीय प्राथमिकता के आधार पर शाला का आवंटन किया जाएगा।

3.जिन अभ्यर्थियों के नाम के समक्ष प्रोविजनल लिखा गया है, उनके दस्तावेज प्रमाणीकरण हेतु विश्वविद्यालय अथवा सक्षम अधिकारी जिसके द्वारा दस्तावेज जारी किया गया था, को प्रमाणीकरण हेतु भेजे गये है। प्रमाणीकरण के आधार पर संबंधितों की अभ्यर्थिता मान्य / अमान्य की जाएगी
www.newsjobmp.com
4.जिन अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता निरस्त की गई है, उनकी कारण सहित सूची पोर्टल पर प्रदर्शित की गई है।

5.ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन आरक्षण नियमों के तहत हुआ है वे अपने डिजिटल जाति प्रमाणपत्र बनवा लें, जिन अभ्यर्थियों द्वारा आय आधारित आरक्षण का लाभ लिया गया है उनसे अद्यतन वित्तीय वर्ष का आय प्रमाणपत्र भी अपेक्षित होगा। इसी आधार पर संबंधितों की अभ्यर्थिता मान्य / अमान्य की जाएगी।



MP Teacher Bharti Posting Joining Documents|मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती जोइनिंग में लगने वाले डॉक्यूमेंट ?
www.newsjobmp.com

I. नियुक्ति आदेश,6 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाई नंबर, ई-मेल एड्रेस

II. जाति प्रमाण पत्र (सक्षम स्तर से जारी किया हुआ नवीनतम अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं EWS)

III. मूल निवासी प्रमाण पत्र www.newsjobmp.com

IV. निःशक्तता / दिव्यांगता का प्रमाण पत्र- न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता का मेडिकल बोर्ड का वैद्य प्रमाण पत्र (जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति दिव्यांग श्रेणी में हुई है । अतिथि शिक्षक के अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर हुई है )www.newsjobmp.com

V. अतिथि अनुभव प्रमाण पत्र ( जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति अतिथि शिक्षक के अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर हुई है ) www.newsjobmp.com

VI. शासकीय सेवा की स्थिति में विभागीय अनुमति (NOC) अथवा विभागीय अनुमति न होने की स्थिति में संबंधित विभाग को प्रस्तुत सेवा से त्याग पत्र की पावती प्रति www.newsjobmp.com

VII. अभ्यर्थी के शैक्षणिक प्रमाण पत्र

VIII. प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी स्कोरकार्ड अर्थात रिजल्ट की फोटो कॉपी 

IX. चरित्र सत्यापन शपथ पत्र (शपथ पत्र की PDF निचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर)

MP Teacher Bharti Affidavit Format PDF|मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती शपथ प्रमाण पत्र प्रारूप




प्रश्न:- मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती नवीन नवीन चयन सूची कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर: मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती नवीन चयन सूची डाउनलोड करने की लिंक ऊपर दी गई है|

प्रश्न: MP Teacher Bharti New Selected List - कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर: MP Teacher Bharti New Selection List डाउनलोड करने हेतु ऊपर लिंक दी गई है|