WhatsApp New Future Update Hide Online Status, Whatsapp Online Hide Setting , Whatsapp New Update 2022- Whatsapp ने किया बड़ा अपडेट अब कोई नहीं देख पाएगा आपको ऑनलाइन
अक्सर कई लोगों को यह समस्या जाती है कि जब वह व्हाट्सएप (Whatsapp) चला रहे होते हैं तो अन्य लोगों को व्हाट्सएप पर ऑनलाइन दिखता है जिससे या तो कोई उनसे यह बोलता है कि अभी तक ऑनलाइन हो या फिर ना चाहते हुए भी दूसरे लोगों के मैसेज आने लगते हैं इस समस्या का निदान व्हाट्सएप ने हाल ही में कर दिया है|
WhatsApp ने अपने उपयोगकर्ताओं को एक नया फीचर अपडेट किया है जिसमें आप अब व्हाट्सएप चला सकेंगे वह भी बिना किसी को यह पता चले कि आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन है|आप चाहें तो अपने ऑनलाइन रहने का स्टेटस सभी को छुपा सकते हैं चाहे तो किसी विशेष नंबर को अपने ऑनलाइन रहने का स्टेटस छुपा सकते हैं या फिर सभी के लिए यह ऑप्शन चालू करके अपने ऑनलाइन रहने को बंद कर सकते हैं|ऑनलाइन ऑप्शन को बंद करने या चालू करने की सेटिंग नीचे दिए गए तरीके से करें यदि बताए गए तरीके से सेटिंग समझ में नहीं आती है तो सबसे नीचे वीडियो दिया गया है उसको देख कर भी आप सेटिंग कर सकते हैं
(1) सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को प्ले स्टोर से अपडेट कर ले यदि अपडेट नहीं मांग रहा है तो आपका व्हाट्सएप पहले से अपडेट है उसे ओपन करें ओपन करने के बाद साइट में तीन बिंदु दिख रहे होंगे उसको ओपन करें, जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है|
(2) इसके बाद वहां कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें सबसे नीचे Settings नाम का विकल्प दिया होगा उस को ओपन करके करें जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है|
(3) जैसे ही आप सेटिंग (Settings) ऑप्शन पर जाएंगे वहां कुछ विकल्प ओपन होंगे उसमें से Account ऑप्शन को ओपन करना है,जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है|
(4) जैसे ही आप Account ऑप्शन पर जाएंगे वहां कुछ विकल्प ओपन होंगे उसमें से Privacy ऑप्शन को ओपन करना है,जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है|
(6) जैसे ही आप Last seen and online ऑप्शन पर जाएंगे वहां कुछ विकल्प ओपन होंगे|
इन विकल्पों के चयन के आधार पर आप यह सेटिंग कर सकते हैं कि आपको ऑनलाइन कौन देखेगा कौन नहीं
A.यदि आप चाहते हैं कि आपको सभी ऑनलाइन देखें एवं व्हाट्सएप लास्ट बार कब ओपन किया था यहां भी सभी देखें तो ऊपर Everyone एवं नीचे Everyone विकल्प का चयन करें|
B.यदि आप चाहते हैं कि आपको सभी ऑनलाइन देखें लेकिन व्हाट्सएप लास्ट बार कब ओपन किया था यहां आप 4 विकल्पों में सेट कर सकते हैं
1.सभी देखें (Everyone)
2.जो नंबर आपके मोबाइल में सेव है (My Contact)
3. तीसरे विकल्प का चयन करके आप यहां सेटिंग कर सकते हैं कि कौन सा नंबर आपका लास्ट सीन एवं ऑनलाइन ना देखें (My Contacts Except...)
4.नम्बर 4 विकल्प में आप यह सेटिंग कर सकते हैं कि मेरा लास्ट सीन किसी को नहीं दिखे (Nobody)