मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग 1 और वर्ग 2 आयोजित करने हेतु विभागीय सहमति जारी

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 1 और वर्ग 2 की नवीन भर्ती परीक्षा आयोजित करने हेतु विभागीय सहमति जारी, मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2023, MP Teacher Vacancy Bharti 2023
www.newsjobmp.com-शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए लेटर में कहा गया है कि --स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विषयमान से उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों के लिए वर्ष 2018-19 में परीक्षा का आयोजन किया गया था। नवीन रिक्तियों की पूर्ति हेतु वर्ष 2023 में पुनः परीक्षा आयोजित किए जाने पर विभागीय सहमति हुई है। अतः कृपया उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए 16 विषय एवं माध्यमिक शिक्षक पद के लिए 07 विषयों हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा अप्रैल-2023 में आयोजित करने हेतु वर्ष 2023 के केलेण्डर में जोड़कर विभाग को सूचित करने का कष्ट करें|www.newsjobmp.com


MP Teacher Vacancy Bharti 2023


अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)