MP School Warden Bharti 2022, मध्यप्रदेश वार्डन भर्ती 2022
www.newsjobmp.com
कार्यालय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान जिला कटनी
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों-www.newsjobmp.com1.बड़वारा
2.बहोरीबंद
3.ढीमरखेड़ा www.newsjobmp.com
4.कटनी
5.रीठी
6.विजयराघवगढ़
संचालित 06 कस्तूरबा के गांधी बालिका छात्रावास (कक्षा 9 से 12) के लिये वार्डन की नियुक्ति हेतु विद्यालयों में कार्यरत महिला उ.मा.शिक्षिका/मा. शिक्षिका से आवेदन पत्र दिनांक 25.04.2022 को सायं 5.00 बजे तक कार्यालय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के कक्ष क्रमांक- 102 कलेक्ट्रेट परिसर जिला कटनी में आमंत्रित किये जाते है। चयनित विद्यालयों (शासकीय मॉडल स्कूल) में कार्यरत शिक्षिकाओं को वरीयता दी जाएगी।www.newsjobmp.com
कार्यालय कलेक्टर (जिला शिक्षा केंद्र) जिला इंदौर
1.महिला शिक्षिका के बच्चे 05 वर्ष से अधिक आयु के हो।
www.newsjobmp.com
2.छात्रावास से लिंक शाला की महिला शिक्षिका को प्राथमिकता दी जाएगी। प्राथमिकता का क्रम उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, सहायक | शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक रहेगा।
3.शासकीय विद्यालयों में पदस्थ महिला
शिक्षिका ही उक्त पद हेतु पात्र है।
www.newsjobmp.com
आवेदन 21-04-2022 (कार्यालयीन कार्यदिवसों) तक निर्धारित आवेदन पत्र जिला शिक्षा केन्द्र जिला इन्दौर से प्राप्त कर जमा किए जा सकते है। विस्तृत जानकारी कार्यालय में प्राप्त की जा सकती है।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)