KV School Lakhnadon Seoni Madhya Pradesh List of candidates selected for interview

KV School Lakhnadon Seoni Madhya Pradesh List of candidates selected for interview for the different post of Part-Time teachers for session 2022-23 . Date of interview 17.2.2022
केन्द्रीय विद्यालय लखनादौन भर्ती 2022


अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें) 

==========================

KV School Lakhnadon MP Job 2022

GOVERNMENT EXCELLANCE HIGHER SECONDARY VIDYALAYA CAMPUS LAKHNADON,
TEHSIL: LAKHNADON, SEONI (M.P.) – 480886
केन्द्रीय विद्यालय लखनादौन भर्ती 2022

केन्द्रीय विद्यालय लखनादौन में शिक्षण सत्र 2022 - 2023 हेतु विद्यालय में शैक्षणिक पदो के विरूद्ध पैनल तैयार करने के लिए निम्नलिखित विषयों में पूर्णतः अंशकालीन / संविदा आधार पर शिक्षक एवं कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर की आवश्यकता है । इच्छुक व योग्य उम्मीदवार प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग बायोडाटा, समस्त शैक्षणिक व अनुभव प्रमाणपत्रों की मूल व सत्यापित छायाप्रतियों तथा नवीनतम फोटो ग्रॉफ के साथ सीधे साक्षात्कार हेतु निर्धारित दिनांक 14.02.2022 को सायं 3:00 बजे तक विद्यालय कार्यालय में व्यक्तिगत / त्वरित डाक / कोरियर से जमा करें। जाँच / छटाई उपरान्त योग्य उम्मीदवारों की पदवार सूची दिनांक 15.2.2022 को जारी की जाएगी तथा केवल योग्य उम्मीदवार ही निर्धारित तिथि व समय पर साक्षात्कार हेतु अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ केन्द्रीय विद्यालय लखनादौन में उपस्थित हो।
योग्यता एवं पदों का विवरण 
mp KV School Job Teacher Bharti Madhya Pradesh


अन्य नियम एवं शर्तें
(1) सभी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि व समय के एक घंटा पहले उपस्थित होवे ।
( 2 ) हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने की क्षमता ।
(3) मात्र पैनल में नाम शामिल होना नियुक्ति का अधिकार नहीं होगा व पद रिक्त होने की ही दशा में ही नियुक्ति प्रदान की जाएगी 
(4) चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
(5) नियुक्ति उपरांत कार्य संतोषजनक न पाये जाने की स्थिति में आपकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी जिसमें संस्था प्राचार्य का निर्णय अंतिम होगा ।
यह नियुक्ति एक वैकल्पिक व्यवस्था है जिसे आधार मानकर नियमित नियुक्ति का दावा मान्य नहीं होगा।
साक्षात्कार में सम्मिलित होने के पूर्व अनिवार्य न्यूनतम् योग्यता की जाँच कर लें ।
(8) टी.जी.टी./ पी.आर. टी. पद हेतु अनिवार्य योग्यता सी.टी.ई.टी उम्मीदवार न मिलने की स्थिति में नान- सीटीआईटी उम्मीदवारों को लिया जा सकता है।
(9) कम्प्यूटर अनुदेशक पद हेतु उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने की स्थिति में स्क्रीनिंग की जा सकती है।
 (10) अन्य नियम एवं शर्तें केन्द्रीय विद्यालय संगठन के नियमानुसर मान्य होंगी । 
वांछनीय कंप्यूटर अनुप्रयोगों का ज्ञान