Madhya Pradesh District level Paramarsdada Lab Technician Supervisor Bharti MP District level Job

Madhya Pradesh District level Paramarsdada,Lab Technician,Supervisor Bharti 2021
MP District level Bharti 2021
मध्यप्रदेश जिला स्तर परामर्शदाता,लैब टेक्नीशियन एवं सुपरवाइजर भर्ती 2021

www.newsjobmp.com--राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संविदा आधार पर मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में परामर्शदाता,लैब टेक्नीशियन एवं सुपरवाइजर के विभिन्न पदों पर भर्ती
कुल पद-295
आवेदन की अंतिम तिथि
आफलाइन-08/12/2021
आयु सीमा
08/12/2021 को 18 वर्ष से कम एवं 62 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
आवेदन सभी के लिए निशुल्क है

1.परामर्शदाता ( 127 पद ) मध्यप्रदेश भर्ती
वेतन ₹13,000 प्रति माह
योग्यता 
Post Graduate degree/diploma in Psychology/Social Work/Sociology/Anthropology/Human Development/ Nursing; with minimum 1 year experience after PG degree/diploma, of working field of counseling in health sector; preferably in HIV/AIDS.
OR
Graduate in Psychology/Social Work/Sociology/Anthropology/Human Development/Nursing; with minimum 3 years experience after graduation, of working field of counseling in health sector; preferably in HIV/AIDS. In the case of those recruited from the community of people infected with or affected by HIV/AIDS, the experience will be relaxed to a minimum of one year of experience in the field of HIV/AIDS.
Other expertise required:
Working knowledge of computers.

2.लैब टेक्नीशियन ( 167 पद ) मध्यप्रदेश भर्ती
वेतन ₹13,000 प्रति माह
योग्यता
Essential Qualification & Experience :
Graduate in Medical Laboratory Technology (B.Sc.); with minimum 1 year experience after graduation.
OR
Diploma in Medical Laboratory Technology (DMLT); with minimum 2 years experience after diploma. The services of existing LTs who do not hold a DMLT may be continued if they have done a Certificate Course in Medical Laboratory Technology and have more than 5 years experience of working in the ICTC/PPTCT/ART center run under the National AIDS Control Programme.
Other expertise required :
1. Working knowledge of computers.

3.जिला आई.सी.टी.सी. सुपरवाईजर भर्ती
वेतन ₹16,200+अन्य TA/DA...
योग्यता
Post Graduate degree/diploma in Psychology/Social Work/Sociology/ Anthropology/Human Development.
Essential Experience :
Minimum 3 years experience (after PG degree/diploma) as counselor in ICTC/PPTCT/STI/ART Center run under the National AIDS Control Programme.
Other Expertise required:
1. Working knowledge of computers.
2. Willingness to travel to peripheral levels in a district.
3. Valid driving license.


2. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 08/12/2021 (डाक एवं अन्य किसी भी कारण से आवेदन विलंब से प्राप्त होने के लिए संस्था जिम्मेदार नहीं होगी) www.newsjobmp.com
3. आवेदक की आयु दिनांक 08/12/2021 को 18 वर्ष से कम एवं 62 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। newsjobmp.com
4. ये पद पूर्णतः संविदा आधार के हैं एवं इसके आधार पर नियमितिकरण का कोई दावा नहीं किया जा सकता है एवं ये पद अस्थानांतरणीय है।
5. www.newsjobmp.com--प्रत्येक पद के लिए निर्धारित योग्यता आवेदन करते समय पूर्ण होनी चाहिए, साथ ही लैब टेक्नीशियन के पद के लिए आवेदन करते समय आवेदक के पास मध्यप्रदेश पैरामेडीकल काउंसिल, भोपाल का वैध पंजीयन प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। इसी प्रकार परामर्शदाता के पद पर यदि नर्सिंग की योग्यता वाले आवेदक आवेदन करते है तो उनका पंजीयन महाकौशल नर्सिंग कौंसिल में होना आवश्यक है। पंजीयन के लिए किए गए आवेदन की पावती मान्य नहीं है।
6. नवीन स्वीकृत पदों की पूर्ति हेतु जिला रोस्टर का पालन किया गया है।www.newsjobmp.com
7. पात्र आवेदकों का चयन, शैक्षणिक योग्यता की मैरिट, साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा इनमें से तीनों या किन्हीं दो प्रक्रियाओं द्वारा किया जा सकता है।www.newsjobmp.com
8. जो आवेदक एच.आई.वी. संक्रमित है और वे यदि आवेदन करते है तो आवेदन पत्र के साथ मान्य आई.सी.टी.सी. द्वारा जारी जॉच रिपोर्ट व ए. आर. टी. केन्द्र में पंजीयन होने का प्रमाण (ग्रीन बुक की छायाप्रति) संलग्न करें।
9. यदि आवेदक एक से अधिक जिले या एक से अधिक पदों के लिये आवेदन करते है तो उन्हें प्रत्येक जिले / पद के लिये पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।
10. अनुभव प्रमाण पत्र के रूप में किसी शासकीय अधिकारी का आई.सी.टी.सी./ ए.आर.टी./ एस.टी.आई / डापकू में कार्य करने का अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे।
  
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें 
मध्यप्रदेश जिला परामर्शदाता भर्ती, प्रदेश जिला स्तर भर्ती, मध्य प्रदेश लैब टेक्नीशियन भर्ती