Madhya Pradesh Panchayat krishi Mitra Bharti मध्यप्रदेश की पंचायतों में कृषक मित्रों की भर्ती
www.newsjobmp.com-कृषि संबंधी आधुनिक जानकारी देने तथा कृषि समस्याओं का समाधान किसानों को ग्राम में ही प्राप्त हो सके इसी मंशा की पूर्ति हेतु जिले के सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक कृषक मित्र नियुक्त किए जाएंगे।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री पी के चौकसे ने बताया कि कृषक मित्र के लिए जो योग्यताएं निर्धारित है उन में कम से कम 25 वर्ष की आयु तथा चयनित के पास कृषि भूमि होना आवश्यक है। चयनित कृषक मित्र को प्रति माह एक हजार रुपए की राशि मानदेय के रूप में प्रदान की जाएगी।www.newsjobmp.com
कृषक मित्र के लिये कुछ नियम और शर्तें भी है
संबंधित पंचायत के दो ग्रामों में से किसी एक का निवासी हो।
स्वयं की कृषि भूमि हो। www.newsjobmp.com
कक्षा आठवीं या हाईस्कूल पास हो
आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष हो।
आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी हेतु अपनी ग्राम पंचायत में संपर्क करें या ग्राम सभा की बैठक में जानकारी प्राप्त करें
नोट-अलग-अलग ग्रामों के लिए आवेदन की तिथि अलग-अलग निर्धारित होती है पंचायत में जानकारी के बाद ही आवेदन का करें
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें