बड़ी खबर एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा भी रद्द मंत्री समूह तय करेगा रिजल्ट का मूल्यांकन कैसे करना है
www.newsjobmp.com--मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वर्ष 2020-21 के शैक्षणिक सत्र में हायर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाएं नहीं होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 12वीं की परीक्षाएं कोरोना वायरस संक्रमण के चलते नहीं कराने का फैसला किया गया है। सरकार ने इसके लिए एक मंत्री समूह गठित किया है जो यह फैसला करेगा कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम किस आधार पर घोषित किए जाएं।
यह हो सकते हैं रिजल्ट तैयार करने के तरीके
www.newsjobmp.com--
•नौवीं, 10वीं और 11वीं के वार्षिक अंकों के आधार
पर 12वीं का रिजल्ट बन सकता है।
• दसवीं के साथ 12वीं की त्रैमासिक और अर्द्ध
वार्षिक परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर।
• इस साल जो परीक्षा दी हैं, उसमें त्रैमासिक,
अर्द्धवार्षिक परीक्षा के नतीजे के आधार पर।
वीडियो देखने के लिए विडियो पर क्लिक करें
एमपी बोर्ड से संबंधित जानकारियां अपने व्हाट्सएप नंबर पर प्राप्त करने के लिए एमपी बोर्ड लिखकर
+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज सेंड करें