मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए नवीन आवेदन,संशोधित एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 06-06-2025 तक|
ऐसे आवेदक जिन्हें प्रोफाइल में संशोधन एवं डॉक्यूमेंट सत्यापन का कार्य करवाना है वह 06-06-2025 को अनिवार्य रूप से पूर्ण करें|प्रोफाइल लॉक करने के बाद उम्मीदवार को संकुल स्कूल से वेरिफिकेशन करवाना होगा बिना वेरिफिकेशन के स्कोर कार्ड जनरेट नहीं होगा और बिना स्कोरकार्ड के किसी भी स्कूल में आवेदन नहीं कर सकेंगे|
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक में शैक्षणिक योग्यता,शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं अनुभव के आधार पर होगी नियुक्ति|
newsjobmp-एमपी के शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक एवं अन्य पदों पर भर्ती बिना किसी परीक्षा के,केवल शैक्षणिक योग्यता,शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं अनुभव के आधार पर जेनरेट स्कोरकार्ड के नम्बरों से उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी|शैक्षणिक योग्यता के प्रतिशत, बीएड/डीएड के 100 अंक,शिक्षक पात्रता परीक्षा के 30 अंक एवं अनुभव के अंकों को जोड़कर आवेदक का स्कोर कार्ड बनेगा इसके आधार पर ही नियुक्ति होगी, सभी यहां चेक करें की उनका स्कोरकार्ड जारी हुआ है या नहीं डाउनलोड करने की लिंक आगे दी गई है|