www.newsjobmp.com--मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है,प्रदेश में अब 35 जिले में एक भी #COVID19 पॉज़िटिव केस नहीं आया है,पहली बार एक्टिव केस की संख्या घटकर एक हज़ार के नीचे आई है। हमारी पॉज़िटिविटी दर घटकर 0.06% रह गई है। ऐसी स्थिति में फिलहाल रविवार को भी #coronacurfew लगाना औचित्यहीन लग रहा है।
हम तत्काल प्रभाव से रविवार के #CoronaCurfew को समाप्त कर रहे हैं। जिन्हें अपनी दुकानें खोलना हों, आर्थिक गतिविधियाँ जारी रखना हों, वे नियमानुसार #COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी गतिविधियाँ चालू रख सकते हैं। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्ववत जारी रहेगा
अपने व्हाट्सएप नंबर पर MP की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें
+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं