इस हफ्ते होंगे 3 बड़े अपडेट पुलिस भर्ती ऑनलाइन फॉर्म,MPPSC रिजल्ट, PEB वर्ग 3 पात्रता परीक्षा की तिथि जारी करेगा

इस हफ्ते होंगे 3 बड़े अपडेट पुलिस भर्ती ऑनलाइन फॉर्म,MPPSC रिजल्ट, PEB वर्ग 3 पात्रता परीक्षा की तिथि जारी करेगा
www.newsjobmp.com

मध्य प्रदेश के ‌युवाओं के लिए इस हफ्ते 3 बड़े अपडेट होने वाले हैं

1.मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती ऑनलाइन फॉर्म इस हफ्ते से

मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवा एक लंबे समय से मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे थे इस हफ्ते मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होंगे
PEB द्वारा इस हफ्ते रूल बुक जारी करके ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ किए जाएंगे मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में 4000 पदों पर भर्ती की जानी है


2. दूसरा बड़ा अपडेट मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC प्रारंभिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम इस हफ्ते जारी करेगा
डिप्टी कलेक्टर , डीएसपी , जेल सुपरिंटेंडेंट , आरटीओ , आबकारी , महिला बाल विकास अधिकारी , नायाब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों में खाली पद भरने के लिए इस साल 12 जनवरी को हुई प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट MPPSC ( लोक सेवा आयोग ) इस सप्ताह जारी कर देगा । परीक्षा 550 पदों के लिए हुई थी , लेकिन आयोग अब 571 पदों के लिए रिजल्ट जारी करेगा । रिक्त पदों के 15 गुना यानी 8565 छात्रों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा ।
इस परीक्षा में लगभग 3 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे

3.तीसरा बड़ा अपडेट PEB द्वारा मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा तिथि जारी कर सकता है

मध्यप्रदेश में पटवारी के बाद आयोजित होने वाली दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा है जिसमें लगभग 6.25 आवेदकों ने आवेदन किए हैं
इस परीक्षा की परीक्षा तारीख पहले कई बार बदलने के बाद यह परीक्षा 2 जनवरी से आयोजित होने थी लेकिन मध्य प्रदेश जेल प्रहरी के परीक्षा शेड्यूल में परिवर्तन के कारण ग्रुप फाइव की परीक्षाओं के परीक्षा शेड्यूल में परिवर्तन करना पड़ा 
पहले ग्रुप फाइव की परीक्षा दिसंबर के मध्य माह से आयोजित होनी थी लेकिन अब यह परीक्षा
28 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित की जा रही है
ग्रुप फाइव की परीक्षा शेड्यूल में परिवर्तन के कारण मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के शेड्यूल में PEB को परिवर्तन करना पड़ेगा
इसलिए PEB (व्यापम) मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा तिथि में संशोधन करके इसकी नई परीक्षा तिथि जारी करेगा
परीक्षा के संशोधन की सूचना इस हफ्ते जारी की जा सकती है
मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में लगभग 6.25 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किए हैं PEB के लिए रेलवे की बड़ी परीक्षाएं,आगामी स्थानीय चुनाव, कोरोना एवं PEB द्वारा आयोजित Group-02 (Sub Group-04) की परीक्षा 29 जनवरी से 4 फरवरी निर्धारित है और
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म. प्र. भोपाल के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा भी 10 फरवरी से निर्धारित है
 PEB के लिए इन सभी कारणों को ध्यान में रखकर परीक्षा तिथि का निर्धारण करना चुनौतीपूर्ण कार्य है|
परीक्षा की नई तिथि क्या होगी इस संबंध में PEB इस हफ्ते सूचना जारी कर सकता है


आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए  एवं अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में जॉब  लिखकर सेंड करें

+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं


संबंधित अन्य महत्वपूर्ण समाचार


Primary teacher online free test click here


Download primary teacher syllabus


Download old paper mp primary teacher exam


मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी हेतु नोट्स डाउनलोड करें