अतिथि विद्वान के पद पर भर्ती हेतु आवेदन,शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा (म.प्र.)

अतिथि विद्वानों के पद पर भर्ती हेतु आवेदन,शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा (म.प्र.)

College teacher requirement rewa mp 2020




www.newsjobmp.com--शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा ( म.प्र .)  सत्र 2020-21 में स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों तथा आधार पाठ्यक्रमों हेतु जनभागीदारी के अन्तर्गत बायोटेक्नालॉजी पाठ्यक्रम / विषय में अध्यापन व्यवस्था हेतु 01 अतिथि विद्वानों के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं । 
आवेदन पत्र सादे कागज पर अपना संपूर्ण विवरण शैक्षणिक अर्हताएं ( संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि अनिवार्य है ) एवं अनुभव की प्रमाणित प्रतियों के साथ बन्द लिफाफे में 
"प्राचार्य / सचिव जनभागीदारी समिति शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा" के नाम से दिनांक 26.10.2020 तक आमंत्रित है ।
 अतिथि विद्वानों का मानदेय जनभागीदारी समिति द्वारा स्वीकृति दर पर किया जायेगा । 

न्यूनतम योग्यता 
एम.एस.सी. बॉयोटेक्नालॉजी उच्च योग्यता को नियमानुसार वरीयता होगी ।





आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए  दिए गए नंबर पर केवल हाट्सएप मैसेज कर सकते एवं अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में जॉब  लिखकर सेंड करें

+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं