फिर से आगे बढ़ेगी मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख, इस माह नहीं होगी परीक्षा

फिर से आगे बढ़ेगी मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख, इस माह नहीं होगी परीक्षा




 www.newsjobmp.com--मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा जो कि 26 सितंबर से 22 अक्टूबर तक आयोजित होने थी जो इस माह आयोजित नहीं होगी |

पीईबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी हालांकि परीक्षा की तारीख कितनी आगे बढ़ेगी अभी इसकी अधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है,

परीक्षा के स्थगित होने की एवं परीक्षा की संभावित तिथि की अधिकारिक जानकारी कुछ दिनों बाद जारी होगी|

प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा का आयोजन इस वर्ष के अंत में या अगले वर्ष ही संभव है,

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा से पहले आयोजित होने वाली समस्त प्रवेश परीक्षाओं को भी पहले ही अनिश्चित समय के लिए स्थगित किया जा चुका है|


कई परीक्षार्थियों की मांग है कि जो परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग संस्थानों पर निर्भर थे लॉकडाउन एवं कोरोना के कारण शहरों से अपने घर वापस चले गए

कोचिंग एवं शैक्षणिक संस्थान पूर्ण रूप से चालू होने के बाद परीक्षार्थियों को कम से कम दो-तीन महीने का समय दिया जाए एवं पीईबी द्वारा एक निश्चित तारीख निर्धारित की जाए क्योंकि तारीख बार-बार परिवर्तित करने से परीक्षा को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है जिससे परीक्षार्थियों की तैयारी प्रभावित हो रही है

पीईबी के अधिकारियों के मुताबिक पीईबी की यह दूसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा है । उच्च माध्यमिक में पीईबी को ढाई लाख एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती में करीब साढ़े तीन लाख आवेदन प्राप्त हुए थे , वहीं पटवारी परीक्षा के लिए पीईबी को 10 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे । प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू की गई थी । पीईबी को परीक्षा के लिए 6 लाख 25 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं । ज्ञात हो कि आरटीई एक्ट के तहत प्राइवेट स्कूल एवं अनुकंपा नियुक्त वालों को भी यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है । शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह भर्ती परीक्षा नहीं , बल्कि एलिजिबिलिटी टेस्ट है । 

वहीं प्रदेश में लगभग 13,000 स्कूल बंद होने से प्रदेश के परीक्षार्थियों में चिंता व्याप्त है की परीक्षा कराने के बाद कितने पदों पर भर्ती होगी और भर्ती होगी भी या नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से परीक्षार्थी लगातार सरकार से पदों का विवरण घोषित करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा इस संदर्भ में कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है



संबंधित अन्य महत्वपूर्ण समाचार


Primary teacher online free test click here


Download primary teacher syllabus


Download old paper mp primary teacher exam



मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी हेतु नोट्स डाउनलोड करें





यदि आप अपनी कोई न्यूज़, प्रदेश के युवा हित में कोई विचार लेख या समस्या निकलवाना चाहते हैं तो आप newsjobmp@gmail.com पर लिख कर भेज सकते हैं



Madhya Pradesh Primary Teacher Eligibility Examination date to be extended again, exam will not be done this month


 Madhya Pradesh Primary Teacher Eligibility Test to be held in Madhya Pradesh, which was to be held from September 26 to October 22, which will not be held this month.

 According to the information received from PEB, the date of the examination will be extended, although the official information has not been released yet, how much will be the date of the examination,

 Official information on postponement of the examination and possible date of examination will be released after a few days.

 According to the information received, the examination is possible only at the end of this year or next year.

 All entrance examinations to be conducted before the Primary Teacher Eligibility Test have also been postponed for an indefinite time.

 There is a demand of many candidates that the candidates who depended on the coaching institutes for the preparation of the exam went back to their homes from the cities due to lockdown and corona

 After the coaching and educational institute is fully operational, the candidates should be given at least two-three months time and a fixed date should be fixed by the PEB as there is confusion about the exam due to frequent change of date. Which is affecting the preparation of the candidates


 According to PEB officials, this is the second largest online examination by PEB. PEB had received two and a half lakh applications in higher secondary and nearly three and a half lakh applications in secondary teacher recruitment, while PEB had received more than 10 lakh applications for the Patwari examination. The application process for the Primary Teacher Eligibility Test was started from January 20. PEB has received 6 lakh 25 thousand applications for the examination. It is to be known that under the RTE Act, it is compulsory for private schools and compassionate people to pass this examination. According to education department officials, this is not an eligibility test, but an eligibility test.

 At the same time, due to the closure of about 13,000 schools in the state, there is concern among the candidates of the state, how many posts will be admitted after the examination and whether they will be admitted or not, through social media, the candidates are constantly demanding the announcement of the details of the posts from the government. But the government is not giving any answer in this context