नोट :-
डिंडोरी में बाल कल्याण समिति के समस्त पदों एवं अनुपपुर में किशोर न्याय बोर्ड में महिला पद हेतु आयोजित साक्षात्कार में योग्य अभ्यर्थी न होने से
पुनः विज्ञापन किया गया है।
क्रमांक 06, 07, 11, 14, 17, 21, 22, 25, 28 29 पर उल्लेखित जिलों हेतु पूर्व में जारी विज्ञप्ति दिनांक 08/10/2019 से तत्समय रिक्त पदों
हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा चुके थे। उल्लेखित विज्ञप्ति में माह मार्च में जारो विज्ञप्ति के रिक्त पदों को भी सम्मिलित किया गया है। पूर्व में रिक्तियों
हेतु जिन आवेदकों द्वारा आवेदन किया जा चुका है उन्हें पृथक से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।