स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने शिक्षकों के ऑनलाइन मानसिक स्वास्‍थ्य कोर्स का शुभारंभ किया

 स्कूल शिक्षा मंत्री श्री परमार ने शिक्षकों के ऑनलाइन मानसिक स्वास्‍थ्य कोर्स का शुभारंभ किया

 

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  इंदर सिंह परमार ने मंत्रालय में शिक्षकों के लिये ऑनलाइन मानसिक स्वास्थ्य कोर्स श्रंखला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विश्व के साथ ही देश-प्रदेश कोरोना संकटकाल से लम्बे समय जूझ रहा है। ऐसे में मनोदशा का विचलित होना स्वभाविक है। विद्यार्थियों के मन में अपनी शिक्षा एवं भविष्य को लेकर चिन्ता होना स्वभाविक है। ऐसी विकट परिस्थितियों में भी शिक्षा विभाग बच्चों की पढ़ाई को नियमित बनाने एवं उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिये कई नवाचार कर रहा है। इसी क्रम में शिक्षकों के लिये ऑनलाइन मानसिक स्वास्थ्य कोर्स शुरू किया जा रहा है। इससे शिक्षक तनाव और चिंता के वातावरण में भी बच्चों का दृष्टिकोण सकारात्मक बनाकर पढ़ाई कराने के साथ-साथ उनकी चिंताओं एवं समस्याओं का भी निराकरण हो सकेगा। यह कोर्स शिक्षकों को लिये और अधिक सक्षम एवं कौशलयुक्त बनायेगा। श्री परमार ने कहा कि उन्हें आशा है कि शिक्षक इस कोर्स को करने के बाद वातावरण को सामान्य बनाने के लिये कारगर प्रयास करेंगे। मंत्री श्री परमार ने कहा कि यह कोर्स चिंता, तनाव एवं अवसाद से उबारने में कारगर साबित होगा एवं शिक्षक अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक इसका लाभ पहुँचायेंगे।


प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने कहा कि कोविड संकटकाल में मानसिक रूप से स्वस्थ रहना और जरूरी हो गया है। इस समय मानसिक समस्याएँ बढ़ रही हैं बच्चे भी अपने भविष्य को लेकर भय और चिंता से ग्रस्त हैं। बच्चों को इस मन:स्थिति से उबारने के लिये शिक्षक को और अधिक कौशलयुक्त होना होगा इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर यह कोर्स प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कोर्स पहली से 12वीं तक के सभी शिक्षकों के लिये होगा। श्रीमती शमी ने बताया कि भारत सरकार के मनोदर्पण पोर्टल पर भी इस विषय से संबंधित मॉड्यूल एवं टूल्स हैं शिक्षक उससे भी लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कोर्स दीक्षा एप पर उपलब्ध होगा।


आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने मानसिक स्वास्थ्य कोर्स श्रंखला के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कोर्स दीक्षा एप पर 17 अगस्त से शुरू हो रहा है। यह कोर्स सभी कक्षाओं के शासकीय शिक्षकों के लिये उपलब्ध रहेगा। सीएम राईज डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण के तहत 17 अगस्त से 10 सितम्बर तक 7 सेशन्स में मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें मानसिक स्वास्थ्य परिचय एवं भावनाओं का प्रबंधन, सोच में परिवर्तन एवं क्रोध प्रबंधन, मन की व्यायाम शाला, बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य, संवाद, भावनाओं का प्रबंधन एवं सहिष्णुता, क्रोध प्रबंधन, सफलता-असफलता, स्वयं की पहचान और जिन्दगी की ओर विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।


School Education Minister Shri Parmar Launches Online Mental Health Course Of Teachers




 Minister of State for School Education (Independent Charge) Inder Singh Parmar launched an online mental health course series for teachers in the ministry.  He said that Corona, along with the world, is struggling for a long time from the crisis.  In such a situation, it is natural for the mood to be distracted.  It is natural for students to be concerned about their education and future.  In such a difficult situation, the education department is doing many innovations to make the education of children regular and to solve their problems.  In this sequence, online mental health course is being started for teachers.  With this, in the atmosphere of teacher stress and anxiety, the attitude of the children will be made positive and besides studying, their problems and problems will also be resolved.  This course will make teachers more competent and skilled.  Mr. Parmar said that he hopes that after doing this course, teachers will make effective efforts to make the atmosphere normal.  Minister Shri Parmar said that this course will prove effective in recovering from anxiety, stress and depression and teachers will benefit more and more students.



 Principal Secretary Smt. Rashmi Arun Shami said that it has become necessary to be mentally healthy during the Kovid crisis.  At this time mental problems are increasing. Children also suffer from fear and anxiety about their future.  In order to get the children out of this state of mind, the teacher has to be more skillful and this course has been started with this aim in mind.  He told that this course will be for all teachers from 1st to 12th.  Smt. Shami said that there are modules and tools related to this subject on the surrender portal of the Government of India. Teachers can also benefit from it.  He told that this course will be available on the initiation app.



 Commissioner Public Education Smt. Jayashree Kiyawat gave detailed information regarding mental health course series.  He told that this course is starting on August 17 on the initiation app.  This course will be available for government teachers of all classes.  Detailed training in relation to mental health will be imparted in 7 sessions from August 17 to September 10 under CM Rise Digital Teacher Training.  This includes topics on mental health introduction and management of emotions, change in thinking and anger management, mental exercise school, mental health of children, communication, emotion management and tolerance, anger management, success-failure, self-identification and life.  Training will be given.