मध्यप्रदेश वर्ष 2020 डी.एल.एड. प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा की सूचना जारी

मध्यप्रदेश वर्ष 2020 डी.एल.एड. प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा की सूचना जारी

डी.एल.एड.प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष 2020 के समस्त शास . / अशा . मान्यता / सम्बद्धता प्राप्त डी . एल.ए. प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा सैद्धांतिक / व्यावहारिक परीक्षाओं के आन्तरिक मूल्यांकन एवं अध्यापन अभ्या / विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न कराने की निम्नानुसार तिथियां घोषित की गई है


वहीं मध्यप्रदेश के d.el.ed परीक्षार्थियों द्वारा लगातार परीक्षा को लेकर विरोध जताया जा रहा है परीक्षार्थियों का कहना है कि वह होली की छुट्टी पर घर आए हुए थे शहर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे पढ़ने की समस्त सामग्री शहर में ही छूट गई है जहां रहते थे, अब हम बिना तैयारी के एग्जाम कैसे दें

अब अचानक से सरकार द्वारा परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है जो कि छात्रों को मानसिक तनाव देने का कार्य कर रही है

परीक्षार्थियों का कहना है कि अन्य विषयों की तरह हमारी भी परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से होना चाहिए


MP deled  की परीक्षा के संबंध में आप अपने कोई विचार या सुझाव भेजना चाहते हैं तो

ईमेल आईडी newsjobmp@gmail.com पर भेज सकते हैं


ऐसी ही अन्य जानकारियां अपने व्हाट्सएप नंबर पर प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें



यदि आप अपनी कोई न्यूज़, प्रदेश के युवा हित में कोई विचार लेख या समस्या निकलवाना चाहते हैं तो आप newsjobmp@gmail.com पर लिख कर भेज सकते हैं