लोक शिक्षण संचालनालय,मध्य प्रदेश ( DPI ) Teacher's Recruitment & Counselling
www.newsjobmp.com--लोक शिक्षण संचालनालय,मध्य प्रदेश ( DPI) ने अपने पोर्टल पर से उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती की चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची को हटा दिया है हालांकि इससे पहले भी कई बार सूची को हटाया जा चुका है|
बार-बार चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची हटाए जाने से चयनित अभ्यार्थियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है
क्योंकि OBC 27% आरक्षण एवं EWS 10 प्रतिशत आरक्षण पर न्यायालय का अंतिम निर्णय आना बाकी है