बेटियों के विरूद्ध अपराध के मामले फास्टट्रैक में चलेंगे अपराधियों को दिलाई जाये फांसी की सजा

बेटियों के विरूद्ध अपराध के मामले फास्टट्रैक में चलायें 
अपराधियों को दिलाई जाये फांसी की सजा

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पुलिस महानिदेशक को निर्देश
---
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा में 3 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार और मौत की घटना में शामिल आरोपियों का मामला फास्टट्रैक में ले जाकर इस जघन्य अपराध के लिए फाँसी की सजा कराने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिये हैं। मुख्यमंत्री ने आज पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया कि इस घटना की तत्परता से कड़ी जाँच की जाये और प्रकरण फास्टट्रैक अदालत में चलाकर आरोपी को कड़ा से कड़ा दंड सुनिश्चित किया जाये।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में माफियाओं, गुंडो और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में ऐसे किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाये। बेटियों के विरूद्ध अपराध पूरी मानवता के खिलाफ है। ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नही जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 13 जुलाई और 20 जुलाई को कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिये थे। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने एसपी और कलेक्टर को माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये थे। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा था कि किसी भी जिले में कार्रवाई होने में लापरवाही होती है तो इसके लिए कलेक्टर और एसपी जिम्मेदार होंगे।

पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान में बड़े सफेदपोश गुंडो और अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। नाबालिग बालिकाओं के साथ आपराधिक कृत्य करने वाले सफेदपोश मीडिया से जुड़े प्यारे मियां के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कार्यवाई की। उनकी तत्काल गिरफ्तारी हुई और अतिक्रमण पर बनाई उनकी सम्पत्तियों को धराशायी किया गया। उनके विरूद्ध अपराध के जितने अन्य मामले थे उनकी भी जाँच सख्ती से की जा रही है।

माफियाओं के विरूद्ध अभियान में 23 जुलाई को नागदा में बदमाश सलमान लाला पुत्र शेरू लाला की अवैध रूप से निर्मित मकान को नगर पालिका द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। नागदा में इसका आतंक था, इसके खिलाफ शिकायत करने में भी लोग डरते थे। सलमान के विरूद्ध हत्या का प्रयास, मार-पीट, अड़ीबाजी, अवैध वसूली इत्यादि गंभीर प्रकृति के 10 अपराध पंजीबद्ध है। सलमान का नागदा नगर क्षेत्र में आतंक बताया जाता था। पुलिस की माफिया विरोधी अभियान में उसकी सम्पत्तियां ध्वस्त करने से क्षेत्र की जनता में एक अच्छा संदेश गया है। लोगों में यह भरोसा मजबूत हुआ है कि गुंडे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में शासन चुकेगा नहीं।

मंदसौर में कुख्यात तस्कर अब्दुल पिता बाबू बिल्लौर के डोंडाचूरा की तस्करी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। रहीमगढ़ सुवासरा रोड पर एक ट्रेलर की जाँच में 3.1 टन डोंडाचूरा 155 बोरी में पकड़ा गया जिसे गेहूँ की बोरियों के बीच छुपाकर रखा गया था। अपराध में पटियाला निवासी ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। डोंडाचूरा तस्करी के उक्त अपराध में कुख्यात फरार तस्कर अब्दुल पिता बाबू बिल्लौर का माल होने का आरोपी बनाया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा तस्कर बाबू बिल्लौर के साथ प्यारे मियां के संपर्कों की जाँच की जा रही है।

भोपाल पुलिस द्वारा 22 जुलाई को भोपाल में इनामी बदमाश शेखर लोधी को एनकांउटर में घायल कर गिरफ्तार किया गया। इस पर कई अपराध दर्ज है। पुलिस को इसकी तलाश थी, इस पर 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित था।

प्रदेश में माफिया और गुंडों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को फ्री-हैंड देते हुए निर्देश दिये हैं कि ड्रग्स का धंधा करने वाले, सम्पत्ति हड़पने वाले सहकारी माफिया, चिटफंड कंपनी, राशन की काला-बाजारी, मिलावट-खोरों, आदतन अपराधियों, अतिक्रमणकारियों और अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरूद्ध कार्यवाई सुनिश्चित की जाये। माफियाओं के विरूद्ध इस अभियान की पुलिस महानिदेशक स्तर पर समीक्षा के भी निर्देश दिये हैं।

Translate English by Google

Play crime cases against daughters on fasttrack

 Criminals should be hanged

 Chief Minister Shri Chouhan instructs Director General of Police

 ---

 Chief Minister Shivraj Singh Chauhan has instructed the police administration to take the case of the accused involved in the rape and death of a 3-year-old girl in Chhindwara on fast track and get the death sentence for this heinous crime. The Chief Minister today directed the Director General of Police that a thorough investigation should be conducted in the matter with promptness and to ensure strict punishment of the accused by running the case in the fasttrack court.


 Shivraj Singh Chauhan said that no such criminal should be spared in the campaign against mafias, goons and anti-social elements in the state. The crime against daughters is against the whole of humanity. Such people will not be left at any cost. While reviewing law and order on July 13 and 20, Chief Minister Shri Chouhan gave instructions to campaign against the mafia. While reviewing the districts through video conferencing, the Chief Minister directed the SP and Collector to take action against the mafias. The Chief Minister also said that if there is negligence in taking action in any district, then the Collector and SP will be responsible for it.


 Strict action is being taken against the big white-collar goons and criminals in the campaign being run by the police administration. Police took strict action against Pyare Mian, associated with white-collar media, who committed criminal acts with minor girls. He was immediately arrested and his properties built on encroachment were razed. All the other cases of crime against him are also being investigated strictly.


 On 23 July in Nagda campaign against the mafias, the illegally constructed house of crook Salman Lala son Sheru Lala was demolished by the municipality. Nagda had its terror, people were also afraid to complain against it. 10 crimes of serious nature are registered against Salman for attempt to murder, beating, stabbing, illegal recovery etc. Salman's terror was described in Nagda Nagar area. The demolition of his properties in the police's anti-mafia campaign has sent a good message to the people of the area. It has strengthened the confidence of the people that the goons will not rule in strict action against miscreants.


 In Mandsaur, the notorious smuggler Abdul father Babu Billaur has been successful in catching the smuggling of Dondachura. On a check of a trailer on Rahimgarh Suwasra Road, 3.1 ton Dondachura was caught in 155 sacks which were hidden between wheat sacks. Patiala resident driver was arrested for the crime. In the said crime of smuggling Dondachura, the notorious absconding smuggler Abdul father Babu Billaur has been accused of being the consignment. Search for him is going on. Pyare Mian's contacts with smuggler Babu Billaur are being investigated by the police.


 On July 22, Bhopal police arrested and rewarded crook Shekhar Lodhi in an encounter with injuries. Many crimes are registered on this. The police was looking for it, a reward of Rs 25 thousand was also announced.

 The campaign against mafia and goons in the state will continue. Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan has given free hand to the police and directed that drug traffickers, property-grabbing co-operative mafia, chit fund company, black-market of ration, adulteration-hooves, habitual criminals, trespassers and illegal liquor Action should be taken against those who do business. Instructions have also been given to review this campaign against mafias at the level of Director General of Police.