भोपाल में 24 जुलाई से टोटल लॉकडाउन लागू

www.newsjobmp.com--भोपाल में 24 जुलाई की रात से लेकर 2 अगस्त तक 10 दिन लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है। मध्यप्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
भोपाल में 10 दिन के लॉकडाउन के दौरान सिर्फ दवा, दूध, सब्जी और सरकारी राशन की दुकानें ही खुली रहेंगी। इसलिए भोपाल के सभी लोगों से आग्रह है कि वो ज़रूरी सामानों का इंतजाम दो दिन में कर लें। आने-जाने वालों के लिए पहले के लॉकडाउन की तरह ही ई पास पर ही अनुमति मिल सकेगी
लॉकडाउन 4 अगस्त की सुबह खत्म हो जाएगा। आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता रहेगी, गरीबों को राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं, इसलिए घबराने की ज़रूरत नहीं है। कोरोना संक्रमण को हम सबको मिलकर नियंत्रित करने की जरूरत है।


न्यूज़ की वीडियो देखने के लिए  क्लिक करें


English translate by Google A decision has been taken to implement 10 days lockdown in Bhopal from the night of 24 July to 2 August. This decision has been taken in view of the situation of corona infection in the capital of Madhya Pradesh. During the 10-day lockdown in Bhopal, only medicines, milk, vegetables and government ration shops will remain open. Therefore, all the people of Bhopal are requested to make arrangements for the necessary goods in two days. For the commuters, the e-pass will be allowed like the earlier lockdown. The lockdown will end on the morning of August 4. There will be availability of essential commodities, instructions have been given to provide ration to the poor, so there is no need to panic. The corona infection needs to be controlled together by all of us.