मध्यप्रदेश जूनियर सेल्समैन भर्ती में चयनित उम्मीदवार कर रहे जॉइनिंग का इंतजार,भर्ती निकालकर भूली सरकार
www.newsjobmp.com--जूनियर सेल्समैन चयनित उम्मीदवारों का कहना भर्ती में दस्तावेज़ सत्यापन हेतु राज्य सरकार द्वारा 4 मई से प्रक्रिया कराने के निर्देश सभी जिलों के सहकारिता बैंकों में दिए गए थे। मगर लॉकडाउन होने के कारण 2 मई को भोपाल से जारी आदेश क्रमांक /साख/सी.बी-2/2020/1599 ....... द्वारा आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। यह भर्ती प्रदेश में कुल 3629 पदों पर सहकारी राशन दुकानों में राशन वितरण हेतु होनी थी। लेकिन लॉकडाउन होने के कारण सभी जिलों में सहकारी राशन दुकानों पर सेल्समैन की नियुक्ति रोक दी गई थी।
एमपी ऑनलाइन के द्वारा 20 मार्च 2020 को सेल्समैन की सिलेक्शन लिस्ट और मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी हैं। इसलिए सभी अभ्यर्थियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के फेसबुक पेज तथा ट्विटर हैंडल पर मुख्यमंत्री के पोस्ट में कमेंट बॉक्स पर जाकर कमेंट कर मांग करते नजर आ रहे हैं।। उम्मीदवारों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के शर्तों के साथ हर जिले में जूनियर सेल्समैन भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रकिया शुरू करवाई जाए ।
मध्यप्रदेश में निकलने वाली सरकारी भर्तियों के फॉर्म भरा कर परीक्षा तो जल्दी करवा ली जाती है लेकिन उन परीक्षाओं में पास उम्मीदवारों को नौकरियों के लिए सालों इंतजार करना पड़ता है चाहे वह
MPPSC ,PEB द्वारा आयोजित वर्ग 1 वर्ग 2 शिक्षक भर्ती हो, पटवारी में वेटिंग लिस्ट उम्मीदवारों की जॉइनिंग या जूनियर सेल्समैन ऐसी तमाम भर्तियां जो मध्यप्रदेश में सालों चलती है फिर भी पूर्ण नहीं हो पाती
प्रदेश के युवाओं का कहना है कि राजनैतिक पार्टियां प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, चाहे वह सत्ता में हो या विपक्ष में किसी को प्रदेश के युवाओं की चिंता नहीं है,
विपक्ष को भी प्रदेश में बेरोजगारी तब तक ही दिखती है जब तक वह सत्ता में नहीं आ जाती जैसे ही सत्ता में आती है प्रदेश में ऐसा लगता है जैसे अब कोई बेरोजगार नहीं हो, उनकी नजरों में सारी समस्याएं समाप्त सी हो जाती है|
.
English translate by Google----
Waiting for joining the selected candidates in Madhya Pradesh Junior Salesman recruitment, the government forgot the recruitment
www.newsjobmp.com-- Junior salesmen selected candidates say that the instructions for the process of document verification in the recruitment from May 4 were given by the state government in the cooperative banks of all the districts. But due to the lockdown, the order number issued from Bhopal on May 2 has been postponed till further orders by / sak./cb-2/2020/1599 ........ This recruitment was to be done for distribution of ration to cooperative ration shops in total 3629 posts in the state. But due to the lockdown, the appointment of salesmen at cooperative ration shops in all districts was stopped.
Selection list and merit list of salesmen have been released by MP Online on 20 March 2020. Therefore, all the candidates are seen making comments by visiting the comment box in the Chief Minister's post on the Facebook page and Twitter handle of Chief Minister Shri Shivraj Singh Chauhan. Candidates say that a document verification process should be started for the recruitment of Junior Salesmen in every district with the conditions of social distancing.
Examination is done quickly by filling the form of government recruitments coming out in Madhya Pradesh, but the candidates who have passed those exams have to wait for years for jobs even if they
The recruitment of class 1 class 2 teachers organized by MPPSC, PEB, joining of waiting list candidates in Patwari or junior salesmen such recruitments which goes on for years in Madhya Pradesh but still not completed
The youth of the state say that political parties are playing with the future of the youth of the state, whether it is in power or in opposition, no one is concerned about the youth of the state,
Opposition also sees unemployment in the state until it comes to power as soon as it comes to power in the state it seems as if no one is unemployed, all the problems in their eyes are eliminated.