अतिथि शिक्षक का कार्य करते हुए कोई उपाधि अर्जित करने वाले अभ्यर्थी होंगे शिक्षक भर्ती से बाहर आदेश जारी
www.newsjobmp.com---मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में ऐसे अतिथि शिक्षकों के शिक्षक बनने की उम्मीद पर पानी फिरने वाला है, जिन्होंने एक ही शैक्षणिक सत्र में किसी शासकीय स्कूल में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य किया है एवं उसी शैक्षणिक सत्र में कोई नियमित डिग्री प्राप्त की है, ऐसे अतिथि शिक्षकों के लिए शिक्षक भर्ती डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में बाहर करने का आदेश जारी किया गया है,
एवं ऐसे अभ्यार्थी भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में बाहर किए जाएंगे जिन्होंने निर्धारित विषय के साथ डिग्री नहीं की हो,या एक ही शैक्षणिक सत्र में 2 डिग्रियां प्राप्त की हों|
भर्ती से बाहर हो रहे अभ्यर्थी कोर्ट की शरण में जाने की बात कर रहे हैं, उनका कहना है कि सरकार को इस संबंध में परीक्षा कराने से पहले आदेश जारी करना था ताकि हम आवेदन अतिथि शिक्षक कोटा से ना करके ओपन भर्ती से आवेदन करते|