www.newsjobmp.com-- साथ ही PEB द्वारा मध्यप्रदेश में होने वाली प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की संभावित तिथि 19 सितंबर 2020 घोषित कर दी गई है, PEB ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा के संबंध में संशोधन कर दिया है,हालांकि यह परीक्षा तिथि अभी संभावित है,कोरोनावायरस के कारण परीक्षा की पूर्व में निर्धारित तारीख 25 अप्रैल 2020 को स्थगित कर दिया गया था, महामारी कोरोनावायरस की यदि स्थिति सामान्य होती है तो 19 सितंबर 2020 से परीक्षा आयोजित की जाएगी,अन्यथा परीक्षा को और आगे बढ़ाया जा सकता है|
मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवा पुलिस भर्ती का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन PEB परीक्षा के शेड्यूल में इसका कहीं जिक्र नहीं है, प्रदेश में पुलिस भर्ती का इंतजार करते-करते कई युवा ओवरेज की दहलीज पर खड़े हैं, विधानसभा चुनाव से पूर्व शिवराज सिंह चौहान की सरकार में लगभग 5500 पदों की भर्ती का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया था ,लेकिन आचार संहिता लगने के कारण भर्ती ठंडे बस्ते में चली गई विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार भी भर्ती कराने से पल्ला झाड़ती रही, भर्ती निकाल पाते इससे पहले ही सरकार गिर गई, इन सब राजनीतिक उठापटक के बीच एक तरफ बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में भटक रही है,वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश का पुलिस विभाग पुलिस कर्मियों की कमी के कारण प्रदेश में व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, कोरोना वायरस महामारी में व्यवस्था को बनाए रखने में मध्यप्रदेश पुलिस काबली तारीफ काम कर रही है,पुलिसकर्मियों की कमी के बावजूद अपना दायित्व बखूबी निभा रहे हैं|