MP ITI Training Officer Bharti 2026:TO मध्यप्रदेश आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती प्रक्रिया

MP ITI Training Officer Bharti 2026-मध्यप्रदेश आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती प्रक्रिया 2026 के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है,इसके लिए ऑनलाइन जनवरी 2026 में निर्धारित,इसकी परीक्षा मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा 18 फरवरी 2026 से प्रदेश के बालाघाट,जबलपुर,खण्डवा,नीमच,भोपाल,ग्वालियर, इंदौर, रतलाम, रीवा,सागर,सतना,सीधी एवं उज्जैन में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगी MP ITI Training Officer (TO) Vacancy 2026 से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|

MP ITI Training Officer Bharti 2026:TO मध्यप्रदेश आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती प्रक्रिया

MP ITI Training Officer Bharti 2026 More Detail|ITI TO मध्यप्रदेश आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.पद का नाम-MP ITI Training Officer Bharti 2026

2.आवेदन शुल्क-newsjobmp
  • सामान्य/EWS/OBC-₹500
  • SC/ST-₹250
3.आयु सीमा-MP ITI Training Officer Job Age Limit 
  • आईटीआई टीओ आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|
  • आरक्षित वर्ग एवं महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष|
4.योग्यता-MP ITI Training Officer Vacancy Qualification 
  • एमपी आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती आवेदन के लिए योग्यता कक्षा 10वीं पास एवं ITI/BCA/MCA/B.Sc.IT/B.E./B.Tech/इंजीनियरिंग/पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एवं अन्य संबंधित योग्यता होना चाहिए|
  • सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों का एमपी रोजगार पंजीयन होना अनिवार्य है।

Madhya Pradesh ITI Training Officer Vacancy,Application Form,Notification |मध्यप्रदेश आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती से संबंधित अन्य विवरण 

  1. नोटिफिकेशन एवं आवेदन शुरू- एमपी आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के लिए ऑनलाइन आवेदन जनवरी 2026 से शुरू है एवं नोटिफिकेशन इस महिने दिसंबर-जनवरी में जारी कर दिया जाएगा|
  2. आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि जनवरी 2026 निर्धारित है|
  3. परीक्षा तिथि-कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा आईटीआई परीक्षा के 18 फरवरी 2026 से प्रारंभ होगी|
  4. पदों की संख्या- एमपी आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती में इस बार लगभग 650 से 1100 के बीच पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे|

MP ITI Training Officer Bharti Exam 2026|आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर परीक्षा प्रक्रिया 

MPESB द्वारा इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से एग्जाम फरवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा,परीक्षा कुल 100 अंकों की यही जिसमें दो भागों में विभाजन किया गया है|
  •  A.सामान्य ज्ञान व अन्य: विज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान, तार्किक ज्ञान, बेसिक कंप्यूटर ज्ञान-25 अंक 
  •  B.ट्रेड से संबंधित तकनीकी प्रश्न: ट्रेड संबंधित प्रश्न यानी आपने जिस पद के लिए आवेदन किया है उसके तकनीकी प्रश्न-75 अंक

This Month December 2025,the MP Employees Selection Board has issued a notification for MP ITI Training Officer Recruitment 2026. More information is given below.
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी जल्दी ही अपडेट होगी www.newsjobmp.com पर चेक करते रहें 
अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई व्हाट्सएप लिंक से जुड़े

संबंधित अन्य जानकारियां