10वीं के पेपर नहीं होंगे, 12वीं की परीक्षाएं 8 से 16 जून तक

बच्चो को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए है - श्री शिवराज सिंह चौहान
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वी के जो पेपर शेष रह गए है अब वे पेपर नहीं होंगे ।

मप्र बोर्ड में दसवीं कक्षा के बचे हुए पेपर को नहीं लिए जाने के साथ यह तय हुआ है कि जितने पेपर हो गए हैं, उन्हीं के अंकों के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। मैरिट बनेगी। पास-फेल इन्हीं पेपर के कुल अंकों के आधार पर बताए जाएंगे। जो पेपर नहीं लिए जा रहे हैं, उनके सामने पास लिखा जाएगा। अंकों का जिक्र नहीं

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वी की परीक्षा के जो पेपर शेष रह गए है उनकी परीक्षा 8 जून से 16 जून के बीच होगी ।

19 मार्च 2020 लॉक डाउन शुरू होने की तिथि से लेकर लॉक डाउन समाप्त होने तक की अवधि तक कोई भी निजी विद्यालय विद्यार्थियों से केवल ट्यूशन फीस ले सकेगा , इसके अतिरिक्त कोई भी अन्य फीस नहीं ली जावेगी ।


सिर्फ ट्यूशन फीस ले पाएंगे निजी स्कूल। आदेश जारी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें