MPPSC Bharti 2026:Notification,Form,Exam Date,एमपीपीएससी मध्यप्रदेश राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 2026

MPPSC Bharti 2026:मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा एमपी राज्य सेवा भर्ती प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है|प्रदेश में अधिकारी वर्ग के पद डिप्टी कलेक्टर,डीएसपी,नायब तहसीलदार,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जनपद पंचायत,महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी, आबकारी सब इंस्पेक्टर, वाणिज्य कर अधिकारी जैसे पदों के लिए परीक्षा आयोजित होगी (MPPSC Pre 2026) अधिक जानकारी आगे दी गई है|

MPPSC Bharti 2026:Notification,Age Limit,Qualification,Online Form,Exam Date,एमपीपीएससी भर्ती 2026

1.MPPSC Bharti Pre 2026 More Detail|एमपीपीएससी भर्ती 2026 से संबंधित विवरण|

  • भर्ती का नाम-MPPSC Bharti 2026 (State Service Recruitment Exam)
  • नोटिफिकेशन- दिसंबर 2025
  • ऑनलाइन आवेदन-दिसंबर/जनवरी 
  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): फरवरी-मार्च 2026
  • परीक्षा एजेंसी-मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग
  • चयन प्रक्रिया-प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार

2.एमपीपीएससी भर्ती परीक्षा पात्रता मानदंड (MPPSC Eligibility Criteria 2026)

(क) शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification):

  • उम्मीदवार के पास किसी भी विषय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए। या
  • स्नातक के अंतिम वर्ष (Final Year) में अध्ययनरत छात्र भी आवेदन कर सकते हैं|

(ख) आयु सीमा (MPPSC Age Limit 2026) 

  • एमपीपीएससी भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिक आयु 40 वर्ष निर्धारित है|
  • सभी महिलाओं एवं आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है|

3. आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सामान्य श्रेणी (General) उम्मीदवार: ₹500 
  • मध्य प्रदेश के मूल निवासी (SC/ST/OBC/PwD/EWS):₹250 

4. चयन प्रक्रिया (MPPSC Selection Process 2026)

MPPSC राज्य सेवा भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है:प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam),मुख्य परीक्षा (Mains Exam), साक्षात्कार 

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

  • यह एक वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार की परीक्षा है। इसमें दो पेपर होते हैं:
  • पेपर 1: सामान्य अध्ययन (General Studies) - 200 अंक (यही मेरिट तय करता है)
  • पेपर 2: सामान्य अभिरुचि परीक्षण (CSAT) - 200 अंक (केवल क्वालिफाइंग - 40% अंक लाना अनिवार्य, आरक्षित वर्ग के लिए 30%)
  • नोट: इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

5.मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) भर्ती में संभावित शामिल पदों का विवरण|Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC) Post Detail

  • डिप्टी कलेक्टर  
  • डीएसपी (पुलिस उप अधीक्षक) 
  • नायब तहसीलदार  
  • वाणिज्य कर अधिकारी  
  • वित्त विभाग अधिकारी  
  • मुख्य नगरपालिका अधिकारी  
  • सहायक संचालक उद्योग/प्रबंधक  
  • जनसंपर्क विभाग सहायक संचालक  
  • श्रम विभाग सहायक कल्याण आयुक्त  
  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जनपद पंचायत
  • विकासखंड अधिकारी newsjobmp
  • महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी 
  • महिला एवं बाल विकास विभाग विकासखंड अधिकारी  
  • वाणिज्य कर निरीक्षक 
  • नगर पालिका मुख्य अधिकारी  
  • सहकारी निरीक्षक/सहकारी विस्तार अधिकारी 
  • एमपीपीएससी कनिष्ठ लेखा अधिकारी
  • वित्त विभाग लेखा सेवा
  • एवं अन्य पद शामिल

MPPSC Pre 2026 Notification,Online Form,Exam Date

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC Pre 2026) के लिए नोटिफिकेशन दिसंबर 2025 में जारी कर दिया जाएगा,इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिसंबर/जनवरी तक होंगे|राज्य सेवा भर्ती प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC Pre Exam Date 2026) फरवरी-मार्च 2026 में होने की संभावना है, अधिक जानकारी जल्दी ही अपडेट की जाएगी 

संबंधित अन्य जानकारियां