MP Day Care Centre Bharti 2025-मध्यप्रदेश डे केयर सेंटर भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कॉन्ट्रैक्ट बेस पर विभिन्न पद शामिल हैं|इस भर्ती में अर्ली चाइल्डहुड एजूकेटर/टीचर,केयर वर्कर,मैनेजर,कम्प्यूटर आपरेटर,कार्यालय सहायक, सफाई कर्मी,सिक्योरिटी गार्ड एवं सपोर्ट स्टाफ के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 नवंबर 2025 से प्रारंभ है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 तक निर्धारित है|
MP Day Care Bharti More Detail|मध्यप्रदेश डे केयर सेंटर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Day Care Centre Bharti 2025
2.आवेदन शुरू-एमपी डे केयर सेंटर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 नवंबर 2025 से शुरू है|
3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश डे केयर सेंटर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 तक निर्धारित है अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
4.आवेदन शुल्क-
- आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क फ्री है|
5.आयु सीमा-
- एमपी डे केयर सेंटर भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए|सफाई कर्मी,सिक्योरिटी गार्ड एवं सपोर्ट स्टाफ के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष निर्धारित है|
6.योग्यता-MP Day Care Centre Vacancy Qualification
- टीचर-न्यूनतम कक्षा 12वीं पास (डीएड/बीएड वालों को प्राथमिकता)|
- कम्प्यूटर आपरेटर-कक्षा 12वीं पास एवं कम्प्यूटर डिप्लोमा या कम्प्यूटर कार्य करने की योग्यता|
- कार्यालय सहायक- कार्यालय सहायक पदों पर आवेदन के लिए किसी भी विषय में स्नातक पास होना चाहिएष|
- केयर वर्कर(महिला)-केयर वर्कर पर के लिए आवेदन हेतु महिला आवेदक कक्षा 12वीं पास होना चाहिए|अधिक जानकारी आगे दी newsjobmp पर दी गई है|
- सपोर्ट स्टाफ-न्यूनतम कक्षा 10वीं पास होना चाहिए|
- सफाई कर्मी एवं सिक्योरिटी गार्ड- इन पदों के लिए आवेदन हेतु न्यूनतम योग्यता कक्षा 10वीं पास है,सिक्योरिटी गार्ड के लिए औसत ऊंचाई होना आवश्यक है|
- मैनेजर-किसी भी विषय में ग्रेजुएशन(स्नातक) पास एवं संबंधित कार्य अनुभव वालों को प्राथमिकता|
- सभी पदों के लिए मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है|
7.सैलरी का विवरण-
- टीचर-₹18,500
- कम्प्यूटर आपरेटर-₹14,500
- कार्यालय सहायक-16,500|
- मैनेजर-₹22,500
- केयर वर्कर(महिला)-₹16,200
- सपोर्ट स्टाफ-₹12,800
- सफाई कर्मी एवं सिक्योरिटी गार्ड-₹12,200



