जे ए एच अस्पताल में गत दिवस मृत हुई महिला की कोरोना रिपोर्ट आइ निगेटिव
जे ए एच अस्पताल में भर्ती शिवपुरी निवासी महिला सीमा पत्नी राजू कि गत दिवस मौत हो गई थी , सीमा की कोरोना रिपोर्ट डीआरडीओ से आना बाकी थी, जो कि आज निगेटिव आई है।
कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जेएएच अस्पताल में भर्ती शिवपुरी की महिला मरीज की गत दिवस मौत हो गई थी तथा महिला का ब्लड सैंपल डीआरडीओ की लैब में कोरोना की जांच के लिए गया हुआ था।
डीआरडीओ से आज महिला की जांच रिपोर्ट आ गई है तथा जांच रिपोर्ट में महिला की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। जिससे अब यह स्पष्ट हो गया है कि उक्त महिला की मौत किसी अन्य कारण से हुई थी , उक्त महिला को कोरोना संक्रमण नहीं था।