कमिश्नर ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर प्राचार्य को किया निलम्बित

कमिश्नर ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर प्राचार्य को किया निलम्बित

उज्जैन । उज्जैन संभाग कमिश्नर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने आगर-मालवा के शासकीय हाईस्कूल प्राचार्य केसी मालवीय को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर मप्र सिविल सेवा आचरण नियम-1966 के नियम-9 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर आगर-मालवा द्वारा इस आशय का पत्र कमिश्नर को प्रेषित किया गया था कि प्राचार्य केसी मालवीय कोरोना वायरस फैलने तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भारतीय मुद्रा पर अंकित चित्र में छेड़छाड़ कर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली है। केसी मालवीय का उक्त कृत्य मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 में उल्लेखित प्रावधानों का उल्लंघन है। केसी मालवीय का निलम्बन अवधि में मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय आगर-मालवा नियत किया गया है। श्री मालवीय को निलम्बन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।