आज कैबिनेट बैठक में संविदा कर्मियों,अतिथि शिक्षकों और अतिथि विद्वानों का हो सकता है नियमितीकरण
newsjobmp.com---प्रदेश में चल रही राजनैतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ की कैबिनेट की बुधवार को अहम बैठक होने जा रही है, कैबिनेट में मैहर , चाचौड़ा और नागदा को जिला बनाए जाने संबंधी प्रस्ताव लाया जा रहा है । मैहर को जिला बनाए जाने के लिए भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी की दो दिनों में मुख्यमंत्री कमलनाथ से तीन - चार मुलाकातें हो चुकी है । वहीं , चाचौड़ा को जिला बनाए जाने को लेकर दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं । खबर है कि लगभग 22 विधायकों के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब बाकी
कांग्रेस के विधायकों की नाराजगी दूर करने के लिए उनके क्षेत्रों से संबंधित प्रस्ताव बैठक में लाए जा रहे हैं । कैबिनेट में ढाई लाख संविदा कर्मियों , अतिथि विद्वानों और अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण का फैसला लिया जा सकता है । वहीं, शहरी बेरोजगार युवाओं को 4 हजार रुपए भत्ता दिए जाने के मामले पर भी विचार किया जा सकता है ।
ऐसी चर्चा चल रही है कि सरकार अल्पमत में होने के कारण गिरने की स्थिति में है,इसलिए सरकार गिरने से पहले अतिथि शिक्षक और अतिथि विद्वानों के संबंध में निर्णय ले
हालांकि मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 1 और 2 की काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है,मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन लिए जा चुके हैं इसकी परीक्षा आयोजित की जानी है,
वर्ग 2 में पद पहले से ही नहीं है वर्ग 3 में भी शिक्षक अतिशेष में है,फिर अतिथि शिक्षकों के लिए नियमित कहां किया जा सकता है यह नहीं कहा जा सकता,
वहीं दूसरी तरफ वर्ग 2 पात्रता परीक्षा पास अभ्यार्थी सामाजिक विज्ञान ,हिंदी ,विज्ञान जैसे विषयों में बहुत कम पद आने के विरोध में लगातार आंदोलन धरना प्रदर्शन पर अड़े हुए हैं|