कमिश्नर DPI ने व्यवसाय प्रशिक्षकों की सेवा समाप्ति कर दी मध्यप्रदेश में गाइडलाइन का उल्लंघन

कमिश्नर DPI ने व्यवसाय प्रशिक्षकों की सेवा समाप्ति कर दी,मध्यप्रदेश में गाइडलाइन का उल्लंघन



newsjobmp.com 30-03-2020
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं गृह मंत्रालय द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि भारत में लॉकडाउन के दौरान किसी भी सरकारी एवं प्राइवेट संस्थान में किसी भी कर्मचारी की सेवाएं समाप्त नहीं की जाएंगी।
बावजूद इसके मध्यप्रदेश में लोक शिक्षण संचालक कमिश्नर जयश्री कियावत ने व्यवसायिक प्रशिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी।
कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि मध्यप्रदेश में RMSA के द्वारा हम लगभग 1200 कर्मचारियों के सामने रोजगार एवं जीवनयापन का संकट पैदा हो गया है|
सरकार ने प्राइवेट कारखानों और अन्य संस्थाओं में भी आदेश दिया है कि किसी को भी लाभ लाक डाउन की स्थिति में बाहर नहीं किया जाएगा ना ही वेतन काटा जाएगा
लेकिन इस गाइडलाइन का पालन मध्य प्रदेश के अधिकारी ही नहीं कर रहे,तो फिर अन्य प्राइवेट संस्था से क्या उम्मीद की जाए
सरकार को इस निर्णय पर विचार करना चाहिए ताकि कार्यरत कर्मचारियों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े
________________________________________

यदि आप अपनी कोई न्यूज़,लेख,विचार  आदिभेजना चाहते हैं तो निचे दिए गए जिमेल पर भेज सकते हैं
मध्यप्रदेश के सभी जिलें शामिल
newsjobmp@gamil.com