दमोह जिलास्तरीय महामारी नियंत्रण समिति गठित कंट्रोल नम्बर स्थापित

दमोह जिलास्तरीय महामारी नियंत्रण समिति गठित
कंट्रोल नम्बर 07812-224299 स्थापित



 कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर तरूण राठी ने जिला स्तरीय महामारी नियंत्रण समिति का गठित कर अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है । इस हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 07812-224299 है।  .
 उन्होंने जिला टीकाकरण अधिकारी एवं कोरोना वायरस नियंत्रण प्रभारी डॉ रैक्सन अल्बर्ट ऑन कॉल, संविदा चिकित्सा अधिकारी अर्बन पीएचसी डॉ वेदांत तिवारी ऑन कॉल नियुक्त किया है। इसी प्रकार  प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मलेरिया निरीक्षक बीएल सोनी, एमपीडब्ल्यू डीपी चक्रवती, डीईओ कीर्ति मिश्रा तथा भृत्य पवन रैकवार, दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक मलेरिया निरीक्षक संतोष सिंह, डीईओ पंकज प्रकाश मिश्रा, एमपी डब्ल्यू वीरेंन्द्र असाटी तथा मलेरिया कार्यालय भृत्य मनोज रैकवार, रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक बीईई शैलेन्द्र सिंह, डीईओ अनुराग तिवारी तथा भृत्य विनोद अठ्या को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने निर्देशित किया है चिकित्सक ऑन कॉल डियूटी पर रहेंगे कंट्रोल रूम नम्बर 07812-224299 पर प्राप्त होने वाली जानकारी प्राप्त होते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मोबाईल नम्बर 8319806800 एवं कोरोना वायरस नियंत्रण प्रभारी अधिकारी के मोबाईल नम्बर 8989051616 तथा नोड़ल अधिकारी कोरोना वायरस डा. प्रहलाद पटैल मेडिकल विशेषज्ञ के मोबाईल नम्बर 9425096881 पर तत्काल सूचित करेंगे। महामारी नियंत्रण समिति जिले में 24X7 वैक्सीन कक्ष में उपस्थित रहकर कोरोना वायरस (COVID-19) प्रभावित क्षेत्र से आने वाले नागरिकों की जानकारी एवं काउंसलिंग हेतु तैयार रहेगी और सूचना मिलते ही तत्काल नियंत्रण एवं ईलाज के लिए भ्रमण करेगी।