यह कैसी शिक्षक भर्ती युवाओं का आरोप सरकार कर रही बेरोजगारों के साथ छलावा

यह कैसी शिक्षक भर्ती युवाओं का आरोप सरकार कर रही बेरोजगारों के साथ छलावा

भोपाल--प्राथमिक शिक्षक भर्ती की रूलबुक एवं आवेदन के लिए मध्यप्रदेश के युवा कल दिन भर पीईबी की साइट को देखते रहे, देर शाम को रूल बुक आने के बाद जब रूल बुक का अवलोकन किया गया तब चारों तरफ वर्ग 3 की तैयारी करने वालों ने सरकार पर बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा करने का आरोप लगाया युवाओं का कहना है कि एक लंबे अरसे के बाद भर्ती होने जा रही है फिर भी सरकार ने केवल से एक पात्रता परीक्षा की तरह नोटिफिकेशन जारी कर दिया ना इसमें पदों का उल्लेख ना आरक्षण का उल्लेख नाही वेतनमान का उल्लेख केवल परीक्षा देने पर स्कोर कार्ड की वैधता 2 साल रहेगी,
युवाओं का आरोप है कि सरकार ने बेरोजगार युवाओं से पैसा कमाने के उद्देश्य विभागीय इसको भी आवेदन में शामिल कर दिया, सरकार ने पंचायती चुनाव के मद्देनजर दिखावे के लिए एवं पैसा कमाने के उद्देश्य भर्ती निकाली है जिसमें 10 लाख से ऊपर आवेदन प्राप्त होने की संभावना है
पात्रता परीक्षा : प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए नहीं बताई पदों की संख्या, लेकिन-
अनारक्षित की 500 से बढ़ाकर 600 व आरक्षित वर्ग की 250 से बढ़ाकर 300 रुपए की गई परीक्षा फीस
शेड्यूल... आवेदन से लेकर परीक्षा होने तक की ये रहेगी तारीख
20 जनवरी - प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख।
25 जनवरी - उम्मीदवारों द्वारा भरे गए ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन करने की तारीख।
25 अप्रैल- पीईबी द्वारा इस तारीख से शुरू की जाएगी प्राथमिक शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा।
पूछे जाएंगे 150 प्रश्न - बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, भाषा-1, भाषा-2, गणित और पर्यावरण से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक अंक होगा। प्रश्नपत्र 150 अंक होगा।
परीक्षा केंद्र - भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा, बालाघाट में केंद्र बनाया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन करने एवं भर्ती से जोड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें