अतिथि शिक्षकों के लिए मिलेंगे भर्ती में 25 अंक बोनस के रूप में

अतिथि शिक्षकों के लिए मिलेंगे भर्ती में 25 अंक बोनस के रूप में





newsjobmp.com--मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी द्वारा पेश किए गए अतिथि शिक्षक के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी, इस प्रस्ताव में जिसने पिछले साल अतिथि शिक्षक के रूप में कम से कम 3 महीने अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य किया है,उनके लिए अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 25 अंक बोनस के रूप में दिए जाएंगे इस निर्णय की बात सुनकर अतिथि शिक्षकों में खुशी की लहर देखी जा रही है, वहीं दूसरी ओर नए रजिस्ट्रेशन करने वाले D.Ed B.Ed अभ्यार्थियों द्वारा सोशल मीडिया पर काफी विरोध देखने को मिल रहा है, इनका कहना है कि जब सरकार ने 25% आरक्षण भर्ती में पहले ही दे दिया है तो क्या अब हर भर्ती में अतिथियों के लिए ही आरक्षण व्यवस्था कर दी जाएगी, इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार नियमित भर्ती करने की बजाय युवाओं को गुमराह कर अतिथि शिक्षकों से काम ले रही है

अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की रैंक शैक्षणिक योग्यता के नंबरों के आधार पर बनने के कारण 90% पुराने अतिथि शिक्षक मेरिट लिस्ट में से बाहर हो रहे थे लेकिन 25 नंबर बोनस के रूप में मिलने के कारण बहुत से अतिथि शिक्षकों को इसका फायदा मिलेगा और जो अतिथि शिक्षक रैंक में बाहर हो रहे थे वह भी अब शामिल हो सकेंगे, वहीं दूसरी ओर नवीन रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यार्थी जो कि पहले अपनी रैंक देखकर खुशी मना रहे थे अब उनकी रैंक कम होने की पूरी संभावना है जिससे काफी लोगों में रोष देखने को मिल रहा है|





loading...