MP Shramodaya Awasiya Vidyalaya Bharti 2022 || मध्यप्रदेश श्रमोदय आवासीय विद्यालय भर्ती 2022

MP Shramodaya Awasiya Vidyalaya Bharti 2022|मध्यप्रदेश श्रमोदय आवासीय विद्यालय भर्ती 2022
मध्यप्रदेश के विभिन्न शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालयों में भर्ती 
पी.जी.टी. (भौतिक, जीव विज्ञान, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, इतिहास, बहीखाता, अंग्रेजी कम्प्यूटर विज्ञान, गणित तथा टी.जी.टी. संस्कृत, हिन्दी, विज्ञान सामाजिक विज्ञान, लाइब्रेरियन, संगीत, स्पेशल एजुकेटर (टी.जी.टी) एवं वेलनेस टीचर (टी.जी.टी) एवं अन्य पदों के लिए आवेदन
www.newsjobmp.com

शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय 
इंदौर (म.प्र.)

सत्र 2022-23 हेतु शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय बेटमा इन्दौर में अनुबंधित (अंशकालीन) आधार पर प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक ( रसायन शास्त्र, राजनीति शास्त्र कम्प्यूटर विज्ञान, गणित, अंगेजी) प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक ( अंग्रेजी, गणित, कम्प्यूटर विज्ञान, संगीत, फिजीकल एजुकेशन शिक्षक (महिला), विशेष शिक्षक ( Special Educator ) एवं वेलनेस शिक्षक (Wellness Teacher) के पदों पर नियुक्ति की जानी हैं।
आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरकर समस्त अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ दिनांक  21/03/2022 शाम 5 बजे तक विद्यालय को ईमेल svindoreguest@gmail.com अथवा विद्यालय कार्य दिवसों में 
( 9:00AM to 5:00PM) उपस्थित होकर जमा कर सकेंगे। निर्धारित समयावधि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

Upper Age Limit
Upper Age Limit for all categories of teachers is 50 Years as on 1 April of the year of engagement. For Govt. School teacher's maximum age limit will be 62 Years as on 1 April of the year of engagement.

Weightage for Educational & other Qualifications -
Qulification शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय इंदौर (म.प्र.)
Qulification शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय इंदौर (म.प्र.)
शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय इंदौर (म.प्र.)


Qualification - 
श्रमोदय आवासीय विद्यालय इंदौर (म.प्र.) teacher vacancy
शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय इंदौर (म.प्र.)
Vacancy teacher शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय इंदौर (म.प्र.)


सत्र 2022-23 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हेतु दिशा निर्देश - 

1. श्रमोदय आवासीय विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों (PGT, TGT) के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों का जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा।

2. श्रमोदय आवासीय विद्यालय में सविंदा के रिक्त शैक्षणिक पदों पर शिक्षकों की पदस्थापना होते ही अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त मानी जायेगी।

3. अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश अवधि में नहीं ली जायेगी

4. अभ्यर्थियों को एक से अधिक पदों पर आवेदन करने के लिए पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।

5. अभ्यर्थियों की योग्यता में वरीयता के आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा।

6. साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का TA / DA नहीं दिया जायेगा।

7. सेवा केवल सत्र 2022-23 के लिये पूर्णतः अंशकालीन, अनुबंधित होगी।

8. नियुक्ति उपरांत कार्य संतोषजनक न पाये जाने की स्थिति में सेवाएँ समाप्त कर दी जावेगी जिसमें संस्था प्राचार्य का निर्णय अंतिम होगा।

9. यह नियुक्ति एक वैकल्पिक व्यवस्था है जिसे आधार मानकर नियमित नियुक्ति का दावा मान्य नहीं होगा।

10. आवेदन पत्र की SCAN COPY विद्यालय की ईमेल आईडी svindoreguest@gmail.com के माध्यम से अथवा स्वय निम्न पते पर श्रमोदय आवासीय विद्यालय, इंदौर NH-47, बेटमाखुर्द, धार रोड़, इंदौर (म.प्र.) 453001 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

11. अन्य नियम एवं शर्ते श्रमोदय विद्यालय संचालन समिति भोपाल के नियमानुसार मान्य होगा।

12. टी. जी. टी. पद हेतु वांछनीय योग्यता CTET उम्मीदवार न मिलने की स्थिति में ही NON & CTET उम्मीदवार को लिया जाएगा 


श्रमोदय आवासीय विद्यालय ग्वालियर सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न पदों के लिए अंशकालिक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हेतु पैनल तैयार किया जाना है। अतः विभिन्न पदों पी.जी.टी. (भौतिक, जीव विज्ञान, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, इतिहास, बहीखाता, अंग्रेजी कम्प्यूटर विज्ञान, गणित तथा टी.जी.टी. संस्कृत, हिन्दी, विज्ञान सामाजिक विज्ञान, लाइब्रेरियन, संगीत, स्पेशल एजुकेटर (टी.जी.टी) एवं वेलनेस टीचर (टी.जी.टी) हेतु आवेदन पत्र पूर्ण भरकर समस्त अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रति सहित दिनांक 20-03-2022 शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र की SCAN COPY विद्यालय को ई-मेल svgwalior01@gmail.com के माध्यम से अथवा आवेदन की मूल प्रति स्वयं श्रमोदय आवासीय विद्यालय ग्वालियर डी. डी. नगर गेट नं. 2 के पास, एयरपोट रोड, महाराजपुरा, ग्वालियर (म.प्र.) 474020 में विद्यालय कार्य दिवसों में (समय 09:00AM से 05:00 PM ) उपस्थिति होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।




शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय मंगेली, जबलपुर (म.प्र.)
सत्र 2022-23 हेतु शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय मंगेली, जबलपुर में अनुबंधित (अंशकालिक) आधार पर प्रशिक्षित स्रातक शिक्षक, खातकोत्तर शिक्षक, लाइब्रेरियन, विशेष शिक्षक (Special Educator) एवं वेलनेस शिक्षक (Wellness Teacher) के पदों पर नियुक्ति की जानी है। आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरकर समस्त अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रत्तियों के साथ दिनांक 09/03/2022 से 19/03/2022 शाम 5 बजे तक विद्यालय को ईमेल svjexam@gmail.com अथवा विद्यालय कार्य दिवसों में (9:00 AM to 5:00 PM) उपस्थित होकर जमा कर सकेंगे। निर्धारित समयावधि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।



सत्र 2022 23 हेतु शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल में अनुबंधित (अंशकालिक) आधार 
पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, स्नातकोत्तर शिक्षक, लाइब्रेरियन, विशेष शिक्षक (Special Educator) एवं वेलनेस शिक्षक (Wellness Teacher ) के पदों पर नियुक्ति की जानी है। आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भर कर समस्त अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ 23.03.2022 शाम 5 बजे तक विद्यालय को ईमेल svbhopal02@gmail.com अथवा विद्यालय कार्य दिवसों में 09.00 AM जव 05.00PM उपस्थित होकर जमा कर सकेंगे। निर्धारित समयावधि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे|



mp letest job news
 

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)