मध्यप्रदेश कम्प्यूटर आपरेटर,क्लर्क एवं चपरासी पदों के लिए आवेदन

आवेदन कैसे करें
  • आवेदन-आवेदक को आवेदन पत्र एवं समस्त दस्तावेज / प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रतियों एवं दो नवीन रंगीन छायाचित्रों (पासपोर्ट साईज फोटो) के साथ लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से जिस पद हेतु आवेदन पत्र भेजा जा रहा है, उस पद का नाम अंकित करते हुए प्रेषित किया जाना आवश्यक होगा।निर्धारित मानदण्ड पूर्ण करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम दिनांक 19.12.2025 को शाम 05:00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अपने आवेदन विहित प्रारूप में स्वप्रमाणित कर वांछित दस्तावेजों सहित ए०डी०आर० भवन जिला न्यायालय परिसर ग्वालियर के कार्यालय में जमा कर सकते हैं या प्रेषित कर सकते हैं।


योग्यता का विवरण 

कार्यालय सहायक/क्लर्क के लिए योग्यता:-
  • शैक्षणिक न्यूनतम योग्यता :- स्नातक उत्तीर्ण,
  • बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग, कौशल और डेटा फीड करने के लिए कम्प्यूटर संचालन कौशल की क्षमता,
  • अच्छी टाईपिंग गति की प्रवीणता के साथ याचिका की उचित सेटिंग का ज्ञान,
  • डिक्टेशन, प्राप्त करने तथा न्यायालयों में सही ढंग से फाईल प्रस्तुत करने की क्षमता,
  • कार्यालय की फाईल्स एवं अन्य दस्तावेजों का जिम्मेदारी पूर्वक सही ढंग से रख-रखाव तथा प्रसंस्करण ज्ञान।
  • नालसा संशोधित लीगल एड डिफेंस काउंसिल स्कीम 2022 की मंशा अनुसार अन्य योग्यताएं
कम्प्यूटर ऑपरेटर की योग्यताएं :-
  • शैक्षणिक न्यूनतम योग्यता: स्नातक उत्तीर्ण,
  • उत्कृष्ट, मौखिक तथा लिखित संचार कौशल,
  • वर्ड तथा डेटा प्रोसेसिंग क्षमता,
  • दूर संचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स, स्विच बोर्ड आदि) पर कार्य करने की क्षमता
  • अच्छी टाईपिंग गति के साथ प्रवीणता
  • नालसा, संशोधित लीगल एड डिफेंस काउंसिल स्कीम 2022 की मंशा अनुसार अन्य योग्यताएं।
कार्यालय चपरासी (भृत्य) हेतु योग्यताए :-
  • कार्यालय भृत्य हेतु, नालसा संशोधित लीगल एड डिफेंस काउंसिल स्कीम 2022 की
  • मंशा अनुसार शासन द्वारा निर्धारित कक्षा 8वीं उत्तीर्ण।
  • हिन्दी भाषा को पढ़ने और लिखने की क्षमता।
  • नालसा, संशोधित लीगल एड डिफेंस काउंसिल स्कीम 2022 की मंशा अनुसार अन्य योग्यताएं।
सिक्योरिटी गार्ड (चौकीदार):-
  • आवेदक न्यूनतम कक्षा 8वीं पास होना चाहिए