मध्यप्रदेश जनपद पंचायत आधार ऑपरेटर आवेदन

 पदों का विवरण



निर्देश

अनिवार्य अर्हताएं:

  • A. आवेदक जिले का स्थायी निवासी हो। (निवास प्रमाण पत्र विज्ञप्ति जारी होने की पूर्व की तिथि का होना चाहिए)।
  • B. कक्षा 12वीं की अंकसूची।
  • C. आधार परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए|
  • D. ऑपरेटर यूआईडीएआई द्वारा ब्लैकलिस्टेड/सस्पेंड न हो।
  • E. पुलिस विभाग द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र (आवेदन दिनांक से 6 माह से पूर्व का नहीं होना चाहिए)।
  • F. आधार कार्य अनुभव प्रमाण पत्र।
  • G. आवेदन के साथ लगाए जाने वाले सभी दस्तावेज स्वप्रमाणित होने चाहिए।

  • चयन प्रक्रियाः
  • 1. आधार ऑपरेटर का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जावेगा।
  • 2.आवेदन कार्यालय जिला ई-गवर्नेस सोसायटी जिला मण्डला में जमा किए जाएंगे।
  • 3. समिति द्वारा निर्धारित प्रारूप में ही आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त किए जावेंगे एवं प्राप्ति की रसीद कार्यालय द्वारा संबंधित आवेदक को आवेदन पत्र प्रस्तुत करते समय प्रदत्त की जावेगी।
  • 4.आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन कार्यालय द्वारा स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • 5. एक अभ्यर्थी द्वारा केवल एक ही आवेदन किया जा सकता है। एक से अधिक आवेदन मान्य नहीं किए जाएंगें।
  • 6. उपरोक्तानुसार प्राप्त आवेदन पत्रों को चयन समिति द्वारा परीक्षण किया जाकर प्रत्येक पात्र आवेदक को निम्न मापदण्डों के आधार पर अंक प्रदान किए जाएंगे जाएंगे -