MPPGCL Plant Assistant Bharti Online 2025:मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कम्पनी संयंत्र सहायक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 90 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है|एमपीपीजीसीएल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 दिसंबर से प्रारंभ हो चुके हैं एवं आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 निर्धारित है|
MPPGCL Plant Assistant Bharti 2025 Online Form, Notification And Other More Detail|मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कम्पनी संयंत्र सहायक भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MPPGCL Plant Assistant Bharti 2025
2.आवेदन शुरू- एमपी पावर जेनरेटिंग कम्पनी संयंत्र सहायक भर्ती के लिए आवेदन 01 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हो चुके हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कम्पनी संयंत्र सहायक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 तक निर्धारित है,अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
4.आवेदन शुल्क-
- सामान्य/-₹1200
- EWS/OBC,SC/ST-₹600
5.आयु सीमा-MPPGCL Plant Assistant Age Limit
- एमपी पावर जेनरेटिंग कम्पनी संयंत्र सहायक भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित है|
6.योग्यता-MPPGCL Plant Assistant Vacancy Qualification
- संयंत्र सहायक मैकेनिकल-कक्षा 10वीं पास एवं मशीनीस्ट / फिटर/वैल्डर / एच.पी. वैल्डर / मैकेनिक पम्प / मैकेनिक वाहन / मोटर मैकेनिक / डीजल मैकेनिक ट्रेड में नियमित (Regular) आई.टी.आई. ट्रेड प्रमाण पत्र
- संयंत्र सहायक इलेक्ट्रिकल- कक्षा 10वीं पास एवं इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन / इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमैटेंशन ट्रेड में नियमित (Regular) आई.टी.आई. ट्रेड प्रमाण पत्र
- इन पदों के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं|
7. आवेदन एवं नोटिफिकेशन

