MP Sahakari Bank Bharti 2025:मध्यप्रदेश सहकारी बैंक भर्ती,विभिन्न पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

MP Sahakari Bank Bharti 2025:मध्यप्रदेश सहकारी बैंक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कम्प्यूटर आपरेटर, सहायक ग्रेड 3, कैशियर एवं शाखा प्रबंधक के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, योग्य उम्मीदवार 14 नवंबर से 29 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी आगे दी गई है|

MP Sahakari Bank Bharti 2025:मध्यप्रदेश सहकारी बैंक भर्ती, विभिन्न पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

MP Sahakari Bank Bharti 2025 Computer Operator And Other Post More Detail|मध्यप्रदेश सहकारी बैंक भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Sahakari Bank Bharti 2025

2.आवेदन शुरू-एमपी सहकारी बैंक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 नवंबर 2025 से प्रारंभ है|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश सहकारी बैंक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2025 तक निर्धारित है अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|

4.आवेदन शुल्क

  • सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ₹300

5.आयु सीमा-

  • एमपी सहकारी बैंक भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|

6.योग्यता-MP Sahakari Bank Vacancy Qualification 

कार्यालय सहायक (सहायक ग्रेड /कैशियर /कम्प्यूटर ऑपरेटर)

  • 1- किसी भी विषय से स्नातक एवं CPCT होना चाहिए।
  • B-Tech/B.E. in CS or IT, M-Tech in CS or IT, BCA, MCA डिग्री वाले अभ्यर्थी के लिए CPCT परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक नहीं है।
शाखा प्रबंधक (प्रबंधक-II)
  • 1-शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक न्यूनतम 50 प्रतिशत आवश्यक है।
  • बैंकिंग संव्यवहार के कार्य का अनुभव आवश्यक ।
  • -कम्प्यूटर का व्यवहारिक ज्ञान आवश्यक है।
7.चयन प्रक्रिया-मध्य प्रदेश सहकारी बैंक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होगी चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित ग्वालियर में होगी|