MP Paramedical Result 2025-मध्यप्रदेश पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती परीक्षा का रिजल्ट,मेरिट लिस्ट,वेटिंग लिस्ट,कट ऑफ लिस्ट कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा आज 20 नवंबर 2025 को जारी कर दिया गया है|यह एग्जाम 645 पदों पर चयन हेतु आयोजित किया गया था। इसमें 21240 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे जिसमें से 15669 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे|
MP Paramedical Result 2025 Download|मध्यप्रदेश पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती रिजल्ट,मेरिट लिस्ट,वेटिंग लिस्ट,कट ऑफ लिस्ट डाउनलोड करें
MPESB द्वारा यह परीक्षा मध्यप्रदेश शासन के संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के अंतर्गत पैरामेडीकल संवर्ग के फिजियोथेरेपिस्ट, कांउसलर, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, नेत्र सहायक एवं ओ.टी. टेक्नीशियन के कुल 645 के लिए आयोजित की गई थी,आगे दी गई लिंक से रिजल्ट,मेरिट लिस्ट,वेटिंग लिस्ट,कट ऑफ लिस्ट डाऊनलोड करें|
- MP Paramedical Result 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आगे newsjobmp पर दी गई लिंक पर जाएं|
- लिंक ओपन होने के बाद पहले विकल्प में आवेदन क्रमांक भरें|
- दूसरे विकल्प में अभ्यर्थी की जन्मतिथि दर्ज करें|
- फिर माता के नाम के अक्षर एवं परीक्षार्थी के आधार कार्ड अंक का विवरण भरें |
- अंत में अपने विषय का चयन करें एवं कैप्चर कोड भरें फिर सर्च पर क्लिक करें और एमपी पैरामेडिकल स्टाफ परीक्षा परिणाम डाउनलोड करें|
- रिजल्ट यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- मेरिट लिस्ट यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- कट ऑफ लिस्ट यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- वेटिंग लिस्ट यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- अंकों का विवरण यहां से डाउनलोड करें Download
- Updated Seat Matrix Download Click
- टॉपर लिस्ट यहां से डाउनलोड करें Download Click Here

