MP Medical Center Nurse Bharti 2025:मध्यप्रदेश मेडिकल सेंटर पुरुष नर्स भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए, योग्य उम्मीदवार 11 नम्बर 2025 को आयोजित साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Medical Center Nurse Bharti More Detail|मध्यप्रदेश मेडिकल सेंटर पुरुष नर्स भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Medical Center Nurse Bharti 2025
2.आवेदन का प्रकार- एमपी मेडिकल सेंटर पुरुष नर्स भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं|
3.आवेदन एवं साक्षात्कार तिथि- मध्य प्रदेश मेडिकल सेंटर पुरुष नर्स भर्ती के लिए आवेदन एवं साक्षात्कार तिथि 11 नम्बर 2025 तक निर्धारित है|
4.आवेदन शुल्क-
- आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) है
5.आयु सीमा-
- एमपी मेडिकल सेंटर पुरुष नर्स भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|
6.योग्यता-MP Medical Center Nurse Vacancy Qualification
- कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण तथा नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में 3 साल का डिप्लोमा + राज्य / राष्ट्रीय नर्सिंग काउंसिल में 'ए' ग्रेड नर्स के रूप में पंजीकरण एवं किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सालय में कार्य करने का न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव
- अथवा
- बीएससी (नर्सिंग) एवं राज्य / राष्ट्रीय नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकरण तथा किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सालय में कार्य करने का न्यूनतम 1 वर्ष के अनुभव
- अथवा
- नर्सिंग ग्रेड 'ए' प्रमाणपत्र के साथ किसी चिकित्सालय में कार्य करने का 3 वर्ष का अनुभव या सशस्त्र बलों में नर्सिंग सहायक श्रेणी III या उससे उच्च पद पर कार्य करने का न्यूनतम 1 वर्ष के अनुभव
- -इन-इंटरव्यू दिनांक 11/11/2025 को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे के मध्य छात्र सुविधा केंद्र, अथितिगृह, आरआरकेट, राजेंद्र नगर, इंदौर

